Header Ads

अचानक लगी आग, नगर परिषद को लाखों का नुकसान, दर्ज हुई एफआईआर ..

पूछे जाने पर उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा कभी भी कचरे में आग नहीं लगाई जाती है. यह किसी असामाजिक तत्व का कारनामा है

- आग की चपेट में आकर जला चलंत सामुदायिक शौचालय

- नगर परिषद को लगा छह लाख का चूना, अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई जजा रही प्राथमिकी.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के किला मैदान के समीप रखे गए चलंत शौचालय में सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया तथा शौचालय को अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक शौचालय जलकर खाक हो गया था.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद द्वारा डंप किए गए कचरे में किसी ने आग लगा दी थी. उसी आग से निकली चिंगारी ने शौचालय को अपनी चपेट में ले लिया. दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो नगर परिषद के द्वारा ही डंप किए गए कचरे में आग लगा दी जाती है. संभवतः उसी आग से यह हादसा हो गया.

मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा कचरे के ढेर में आग लगा दी गई थी. पूछे जाने पर उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा कभी भी कचरे में आग नहीं लगाई जाती है. यह किसी असामाजिक तत्व का कारनामा है. उन्होंने बताया कि किला मैदान के समीप रहने वाले भूमिहीन लोगों के लिए यह शौचालय लगाया गया था. लगाए गए चलंत शौचालय की कीमत तकरीबन 6 लाख रुपये है. कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.











No comments