Header Ads

बक्सर से चौबे का टिकट फाइनल, चौबे देंगे टक्कर ..

बक्सर से भाजपा नेता विनोद चौबे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने अगर अश्विनी चौबे को टिकट दिया है तो यह निश्चित रूप से पार्टी के लिए घातक साबित होगा.

- भाजपा उम्मीदवार के रूप में अश्विनी कुमार चौबे के नाम की है चर्चा
- पूर्व आईआरएस एवं भाजपा नेता ने ठोकी ताल कहा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अश्विनी कुमार चौबे का टिकट फाइनल हो गया है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन 17 नामों की सूची भाजपा के पटना कार्यालय में भेजी गई है उनमें बक्सर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का नाम भी शामिल है. हालांकि, बक्सर से भाजपा नेता विनोद चौबे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने अगर अश्विनी चौबे को टिकट दिया है तो यह निश्चित रूप से पार्टी के लिए घातक साबित होगा.

 ऐसे में वह अश्विनी कुमार चौबे विरुद्ध चुनाव में खड़े होंगे. विनोद चौबे की इस घोषणा के बाद बक्सर पर भाजपा के लिए जीत की राह और मुश्किल हो गई है. ऐसे में चुनावी विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर ददन पहलवान मैदान में उतरते हैं तो भी संघर्ष आसान होने के बजाए और कड़ा हो जाएगा. बहरहाल, बक्सर सीट के चुनावी समीकरण को स्पष्ट रूप से समझने के लिए हमें और इंतज़ार करना पड़ सकता है. दूसरी तरफ अश्विनी चौबे को बक्सर भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश उन्हें बधाई दी है.















No comments