Header Ads

अश्विनी चौबे के नाम की घोषणा पर एनडीए ने कहा "मोदी अगेन", अपनों ने ही कहा, जनमत की उपेक्षा पड़ सकती है भारी ..


वह केवल यह देखना चाहते हैं कि उनका देश मजबूत हो और इस दिशा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की नजर में बक्सर में बाहरी-भीतरी का कोई मतलब नहीं है. शीर्ष नेतृत्व ने जो तय किया है वह बिल्कुल सही है

- प्रमुख घटक दलों के साथ भाजपा नेताओं ने भी कहा मोदी को जिताना है एक मात्र लक्ष्य

- भाजपा नेता विनोद चौबे का है कहना, भारी पड़ सकता है यह फैसला.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय लोकसभा सीट से आधिकारिक रूप से अश्विनी चौबे का नाम फाइनल होने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. घटक दलों के साथियों ने जहां पार्टी के इस फैसले पर खुशी जताते हुए "मोदी अगेन" का नारा दिया है. वहीं पार्टी से टिकट की उम्मीद लगा कर बैठे नेताजी का कहना है कि यह चुनाव भाजपा पर भारी पड़ने वाला है.

बक्सर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अश्विनी कुमार चौबे के नाम की घोषणा होने के साथ ही जहां भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एवं आईटी जिला अध्यक्ष नितिन मुकेश ने उन्हें बधाई दी है. वहीं इस खुशी में एक कार्यक्रम का आयोजन पार्टी कार्यालय पर किए जाने की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ प्रमुख घटक दल लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. वह देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी एक बार फिर काबिज होंगे. उन्होंने कहा कि वह केवल यह देखना चाहते हैं कि उनका देश मजबूत हो और इस दिशा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी की नजर में बक्सर में बाहरी-भीतरी का कोई मतलब नहीं है. शीर्ष नेतृत्व ने जो तय किया है वह बिल्कुल सही है. दूसरी तरफ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार सिंह ने कहा है कि बक्सर में बाहरी-भीतरी का कोई फैक्टर नहीं है. यहां तो बस केवल भाजपा की जीत को सुनिश्चित किया जाना है. जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर कार्य करेंगे.

इधर अश्विनी चौबे के खिलाफ मोर्चा खोल रहे भाजपा के नेता तथा पूर्व आईआरएस विनोद चौबे ने कहा है कि टिकट बंटवारे के दौरान जनता के मत की अनदेखी करना भाजपा को भारी पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को यह सोचना चाहिए था कि तमाम सर्वेक्षण एवं रिपोर्ट अश्विनी चौबे के विरोध में थे. बावजूद इसके आखिर किस प्रकार जनता सांसद के रूप में उन्हें देखना चाहेगी? उन्होंने कहा कि यदि पार्टी यह सोचती है कि पार्टी के स्टार प्रचारकों की मदद से यह चुनाव जीत लिया जाएगा तो यह बिल्कुल ही गलत है. क्योंकि, विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने देख लिया है कि किस प्रकार लोगों ने सभी उम्मीदवारों को पूरी तरह से नकार दिया था. ऐसे में भाजपा का विजय रथ निश्चित रूप से बक्सर में रुक जाएगा. उन्होंने कहा है कि इस फैसले पर ना सिर्फ पार्टी के शीर्ष नेताओं बल्कि खुद स्थानीय उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे को भी विचार करना चाहिए.














No comments