Header Ads

पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से हुआ डबल मर्डर, शामिल थे पत्नी व बेटे ..

पूछताछ के दौरान उसने हत्या के संबंध में सारा राज खोल दिया. उसने पुलिस को बताया कि होली की रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच में वह अपनी पत्नी को पीट रहा था, जिसका विरोध उसके पिता पूनम डोम करने लगे

- संदेहास्पद बयान से पुलिस को हुआ शक, जांच के दौरान हुआ खुलासा.

- पहले लगा रहे थे मुखिया पति पर हत्या का आरोप.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नावानगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा ओपी में हुए डबल मर्डर में पुलिस ने अलग ही खुलासा किया है. एक तरफ जहाँ परिजनों ने मुखिया पति पर आरोप लगाए थे वहीं, इस बाबत आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार की सुबह शव मिलने कि सूचना पर पुलिस पहुंची तो मृत संतोष एवं पूनम डोम की लाश पड़ी हुई थी. परिजन हत्या का अस्पष्ट कारण बताते हुए लाश के साथ बक्सर रवाना हो गए. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक पूनम के पुत्र मुनी डोम को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने हत्या के संबंध में सारा राज खोल दिया.

उसने पुलिस को बताया कि होली की रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच में वह अपनी पत्नी को पीट रहा था, जिसका विरोध उसके पिता पूनम डोम करने लगे. आवेश में आकर मुनी डोम ने अपने पिता पर बड़े छुरे से प्रहार कर दिया. बीच-बचाव करने  पहुँचे संतोष के माथे पर भी उसने उसी छुरे से वार कर दिया. जिससे कि दोनों घायल हो गए. बाद में उसने टेंपो चालक मनीष तेली को बुलाया तथा अपने छोटे भाई मनोज डोम तथा माँ मानती देवी के साथ मिलकर दोनों घायलों को टेंपो में लादकर कड़सर रोड के किनारे फेंक दिया एवं घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को छुपा दिया. बाद में वह पुलिस के बुलाने पर घटनास्थल पर गए. घटना में प्रयुक्त टेंपो तथा हथियार को पुलिस ने बरामद कर जप्त कर लिया है तथा एफएसएल के द्वारा जांच कराई जा रही है. पुलिस ने  चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच कर रही टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम, सोनवर्षा एवं वासुदेवा ओपी प्रभारी शामिल थे.














No comments