नदी में डूबकर बच्चे की हुई मौत ..
उसके साथ कुछ बच्चे भी थे. बच्चों को नदी में तैरता देख शिवम भी स्नान करने नदी में उतरा लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा. बाद में शोरगुल सुनकर बच्चे के चाचा शत्रुघ्न चौधरी तथा स्थानीय निवासियों के प्रयास से बच्चे को नदी से निकाल लिया गया
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मलहचकिया गाँव के समीप ठोरा नदी में डूबा बच्चा.
- माँ के साथ स्नान को गया था बच्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मलहचकिया गाँव के समीप सेंट्रल जेल के समीप ठोरा नदी में स्नान करने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अवध चौधरी का छोटा लड़का शिवम कुमार (5 वर्ष) अपनी मां के साथ नदी में स्नान करने गया था. उसके साथ कुछ बच्चे भी थे. बच्चों को नदी में तैरता देख शिवम भी स्नान करने नदी में उतरा लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा. बाद में शोरगुल सुनकर बच्चे के चाचा शत्रुघ्न चौधरी तथा स्थानीय निवासियों के प्रयास से बच्चे को नदी से निकाल लिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों के बीच गम का माहौल व्याप्त हो गया है. मृतक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल है. वह उस पल को कोस रही है जब वह बच्चे को लेकर नदी में गयी थी.
Post a Comment