.. और रंगभरी हो गई सबकी होली ..
- कार्यक्रम के तहत संस्था की ओर से गांव के लोगों में खास कर वृद्धों में वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे गांव के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया
- हरिकिशुनपुर में हावड़ा नवज्योति ने बांटी होली पर खुशियां
- गांव के वृद्धों, गरीबों व बच्चों को साथ मनाया होली मिलन समारोह.
आयोजन की रूपरेखा भले ही छोटे स्तर पर थी लेकिन इसे स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारियों व इलाके के गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला और कार्यक्रम में भव्यतम बन गया.
कार्यक्रम के तहत संस्था की ओर से गांव के लोगों में खास कर वृद्धों में वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इसके साथ संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे गांव के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर डुमराँव डीएसपी केके सिंह, एमयू के सीनेट सदस्य प्रदीप दूबे, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, नंद कुमार तिवारी, मुखिया संघ अध्यक्ष ललक राय, एसआइ आलोक रंजन, एसआइ राकेश कुमार, एसआइ संतोष कुमार, पूर्व सैनिक संघ के रामनाथ सिंह, लोकप्रिय नेता नवीन निश्चल चतुर्वेदी, डॉ. मनोज पांडेय, अमित कुमार राय जी सहित अन्य गणमान्य व ग्र्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव प्रभात मिश्र, संस्था के उपाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, बक्सर के इंचार्ज रंजन कुमार पांडेय, विजय खरवार, विनय शंकर, वीरेंद्र यादव, सोनू शर्मा, सूरज शर्मा, चन्द्र बली शर्मा मौजूद थे.
Post a Comment