Header Ads

शहादत दिवस पर याद किए गए अमर शहीद, निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा ..

मौके पर आयोजित एक सभा में भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए उन पर चलकर देश तथा समाज का विकास करने की बात कही

- बक्सर में जनवादी नौजवान सभा ने भगत सिंह को अर्पित की पुष्पांजलि, शहीदों को किया नमन.

- सिमरी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए नगर के शहीद भगत सिंह पार्क में जहां जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि तथा समाजसेवियों एवं आम जनों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. मौके पर आयोजित एक सभा में भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए उन पर चलकर देश तथा समाज का विकास करने की बात कही. मौके पर गजलगो कुमार नयन, डॉ. सत्येंद्र ओझा, राजर्षि राय, राजेश शर्मा, अंकित कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.

दूसरी तरफ सिमरी में तिरंगा यात्रा निकाल कर भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 51 मीटर ऐतिहासिक तिरंगा को लेकर लोगों की भी सिमरी स्थित कालरात्रि मंदिर से निकल कर कालु वीर बाबा मंदिर के पास पहुंची. तत्पश्चात ब्लॉक रोड होते हुए पुनः कालरात्रि मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा के आयोजन कर्ताओं में सोनू दुबे पवन शंकर राय, पप्पू गुप्ता, भोलू गुप्ता रहे. तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों में सुनील राय, विकास राय, मुकेश राय, जयप्रकाश मिश्रा, गद्दी राय, भोलू सिंह, अमित गुप्ता, इमरान अंसारी, फरीद अंसारी समेत कई ग्रामीण एवं प्रशासनिक लोग भी शामिल रहे. यात्रा के दौरान लोग भारत माता तथा शहीदों के जयकारे लगाते चल रहे थे.














No comments