Header Ads

सात निश्चय योजनाओं को शीघ्र करें पूरा, निर्मित शौचालयों की हो जियो टैगिंग - डीएम

बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल की जो योजनाएं पूर्व से चल रही हैं, उनका जायजा लिया और उन्हें तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया

- समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने की बैठक.

- सात निश्चय के कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सात निश्चय योजना की समीक्षा की और सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.  बैठक में स्वच्छता के अंतर्गत निर्मित शौचालयों की जियो टैगिंग करने का भी फरमान सुनाया गया. बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल की जो योजनाएं पूर्व से चल रही हैं, उनका जायजा लिया और उन्हें तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया. इसी तरह गली-नाली योजना की भी उन्होंने समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. तत्पश्चात, उन्होंने स्वच्छता के अंतर्गत जिले में चल रहे शौचालय निर्माण की योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट ली और उसमें जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार एवं सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

















No comments