Header Ads

बक्सर के प्रकाश ने छुए अपने भगवान के पैर, धोनी ने लगाया गले ..

धोनी के मुरीद जिस युवा ने ऐसा किया वह बक्सर के ही सिविल लाइन निवासी प्रकाश पांडेय हैं. अचानक अपने एक प्रशंसक को पांव छूते देख धोनी जरा भी विचलित नहीं हुए और बड़े प्यार से प्रकाश को गले लगाया

- बक्सर के सिविल लाइंस के रहने एलआईसी एजेंट मदन पांडेय के पुत्र वाले हैं प्रकाश.

- फिरोज शाह कोटला मैदान में सुरक्षा घेरा तोड़कर पहुंचा प्रकाश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दिल्ली के फिरोजाशाह कोटला मैदान में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिग और दिल्ली कैपिटल के बीच आइपीएल के मुकाबले के दौरान एक युवा फैन्स के सुरक्षा घेरा तोड़ पिच पर महेन्द्र सिंह धोनी का पांव छूना करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने देखा. धोनी के मुरीद जिस युवा ने ऐसा किया वह बक्सर के ही सिविल लाइन निवासी प्रकाश पांडेय हैं. अचानक अपने एक प्रशंसक को पांव छूते देख धोनी जरा भी विचलित नहीं हुए और बड़े प्यार से प्रकाश को गले लगाया, उन्हें आशीर्वाद दिया और सुरक्षा कर्मियों से बचा सुरक्षित स्टैंड में वापस भेजा.

देश के सबसे महानतम क्रिकेटरों में एक धोनी को अच्छा खिलाड़ी से कहीं ज्यादा एक अच्छा इं सान यूं ही नहीं कहा जाता. अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रकाश ने बताया कि वो तेजी से भागते हुए बीच मैदान पर पहुंचे और धोनी सर के पांव छू लिए. उसे पांव छूटा देख धोनी सर ने उन्हें उठाया और नाम पूछा, प्रकाश ने उन्हें बताया कि वह बहुत दूर बक्सर से उनसे मिलने आया है और आज उसकी जिदगी की सबसे बड़ी मुराद पूरी हो गई. इसके बाद धोनी ने उन्हें उठाकर गले लगाया और बहुत बढि़या कहते हुए स्टैंड की ओर जाने को कहा. लाइव प्रसारण में यह साफ दिखा कि कुछ सुरक्षा कर्मी भी मैदान की ओर आने लगे तो धोनी ने इशारा किया और इसके बाद प्रकाश वापस स्टैंड में आकर मैच देखने लगे. एलआइसी में कार्यरत सिविल लाइन निवासी मदन पांडेय के पुत्र प्रकाश बक्सर के एमवी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई करते हुए और वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में एयरफोर्स की परीक्षा देने गए थे और उसी क्रम में वहां सीएसके और दिल्ली का मैच था. अपने कुछ दोस्तों के साथ उन्होंने 15 सौ की टिकट खरीदी और अपने 'भगवान' से मिलने मैदान में पहुंच गए.
















No comments