Header Ads

Buxar Top News: चार घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्याकांड का उद्भेदन, हथियार समेत पाँच गिरफ़्तार ..

एसपी ने बताया कि हत्या के तार 2017 में मठिया मोड़ के बगल में हुई बांगुर यादव हत्या से जुड़े हैं. मृतक मंगलम राम समेत तीन लोग बांगुर यादव की हत्या में सम्मिलित पाए गए थे. मृतक मंगलम राम घटना के समय से ही जेल में था और पिछले दिनों जमानत पर छूटकर बाहर आया था.

- बड़का नुआंव गाँव के पास हुई हुई बांगुर यादव हत्या से जुड़े हैं तार.
- सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध होगी कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया बाजार मठिया मोड़ पर हुई अंडा विक्रेता की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने महज चार घंटे के भीतर कर लिया.  नौ हत्यारोपितों में से पांच को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. तथा शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नया बाजार मठिया मोड़ के पास शुक्रवार की शाम हुई हत्या का पूरी तरह पर्दाफाश कर लिया गया है. 
एसपी ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था एवं मौके पर ही सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआइ राजेश चौधरी, डीआइयू आलोक कुमार के साथ सिपाही अवधेश कुमार, शहजहां आलम तथा सागर कुमार की टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी. 

बड़का नुआंव गाँव में हुई हत्या से जुड़े हैं तार:

एसपी ने बताया कि हत्या के तार 2017 में मठिया मोड़ के बगल में हुई बांगुर यादव हत्या से जुड़े हैं. मृतक मंगलम राम समेत तीन लोग बांगुर यादव की हत्या में सम्मिलित पाए गए थे. मृतक मंगलम राम घटना के समय से ही जेल में था और पिछले दिनों जमानत पर छूटकर बाहर आया था. जबकि बांगुर यादव के भाई छोटू यादव समेत उसके सहयोगी मंगलम राम के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम मौका मिलते ही बांगुर यादव के भाई छोटू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ गोली मारकर मंगलम राम की हत्या कर दी. वारदात में संलिप्त मोहन कुमार उर्फ देवन पिता चंद्रमा राम, हरेंद्र यादव पिता नन्द कुमार यादव, राकेश कुमार राम पिता स्व. सीताराम राम, दीपू कुमार पिता श्याम बिहारी राय तथा सोनू कुमार पिता शिवजी राम सभी निवासी अकरौड़ा नया बाजार को एक पिस्टल और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ अपराधियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. जिन्हें जेल भेजने की कवायद की जा रही है. साथ ही हत्या के मुख्य अभियुक्त बांगुर यादव के भाई छोटू यादव समेत अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. 

क्यों हुई थी बांगुर की हत्या: 

एसपी ने बताया कि 2017 में जिस बांगुर यादव की हत्या से मंगलम राम की हत्या के तार जुड़े हैं उसमें भी तीन लोगों के नाम सामने आए थे. अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई थी कि बांगुर यादव की हत्या किसी लड़की के चक्कर में की गई थी. जिसमें मंगलम राम के साथ सोनू और पिकी कुमार शामिल थे. तभी से शुक्रवार को हुई हत्या की साजिश रची जा रही थी. आखिरकार आरोपितों को अपने मकसद में कामयाबी मिल ही गई.

कैसे हुई गिरफ्तारी: 

अनुसंधान में लगी पुलिस टीम को जल्द ही पता चल गया कि मंगलम की हत्या के तार 2017 में हुई बांगुर यादव की हत्या से जुड़े हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने शहर की नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू की. इस क्रम में सबसे पहले मोहन राम, हरेंद्र यादव तथा राकेश कुमार को एकसाथ एक ही जगह से दबोच लिया गया. जिनमें तलाशी के दौरान मोहन राम के पास से हत्या में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल के साथ करतूस भी बरामद कर लिया गया. फिर इन तीनों की निशानदेही पर दो अन्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध होगी कारवाई:

शनिवार की सुबह मृतक मंगलम राम के परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले शव के साथ नया बाजार मठिया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया था. प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सदर बीडीओ रोहित कुमार के साथ नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जाम हटाने का प्रयास किया. आचार संहिता का हवाला देते हुए अधिकारियों को जल्द ही सड़क जाम हटाने में सफलता मिल गई. एसपी ने बताया कि मुआवजा की मांग करनेवालों को तो प्रक्रिया के तहत मुआवजा मिलना ही था. बावजूद इसके सड़क जाम पर बैठे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी तय है.















No comments