Header Ads

वोटिंग प्रतिशत की कमी देखकर पंचायतों में स्वयं पहुँचे डीएम, कहा- लोकतंत्र के महापर्व का अवश्य बने हिस्सा ..

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से सभी पर्व को हम लोग मनाते हैं. उसी तरह से देश के लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसलिए सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करें. इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

- पंचायतों के बूथों पर डीएम, एसपी, एसडीएम के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी.

- विधानसभा चुनावों में हुआ था 50 फीसद से कम मतदान.



बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के परसियां में विधानसभा चुनाव में मतदान का 50 फीसद कम होने के कारण  पंचायत के बूथ संख्या 311, 312 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में   मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी स्वयं जिले के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ पहुँच गए. उन्होंने प्रखंड के कैथहर कला पंचायत के परसियां के साथ बावनबांध गांव में भी पहुंचकर लोगों से मतदान करने की अपील की.

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से सभी पर्व को हम लोग मनाते हैं. उसी तरह से देश के लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है. इसलिए सभी लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करें. इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन बूथों पर  पेयजल, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और धूप से निजात के लिए  छाया की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कई प्रकार की समस्याओं से अवगत भी कराया. जिस आश्वासन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव बाद सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा. वहीं, एसडीओ के.के. उपाध्याय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसिया पर बनाए गए बूथ नंबर 311 और 312 पर पिछले चुनाव में मतदान 50 फीसद हुआ था. जिसको लेकर लोगों को अधिक से अधिक मत करने का आह्वान किया गया. इस मौके पर पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा ने लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें. इस मौके पर भूमि समाहर्ता, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, मुखिया सुशीला देवी, मुखिया पति शैलेश ठाकुर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शैला देवी, सेविका मंजू देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
















No comments