इपिक वितरण के साथ ही मतदाताओं को किया जा रहा मतदान हेतु जागरूक ..
प्रखंड के 2851 नवीन मतदाताओं को इपिक का वितरण किया जाना था जिनमें तकरीबन 22 सौ मतदाताओं को इपिक(मतदाता पहचान पत्र) का वितरण किया गया है तथा शेष को किया जा रहा है
- सदर प्रखंड में नवीन मतदाताओं को बाँटे गए पहचान पत्र.
- अपना मत अवश्य देने की की जा रही अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.कोई भी मतदाता छूटे नहीं इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए प्रखंड जिले के सभी प्रखंडों में इपिक का वितरण किया जा रहा है. नया इपिक अब रंगीन तथा स्मार्ट लुक में है. यह प्लास्टिक कार्ड का बना हुआ है जिसमें मतदाता की तस्वीर और भी स्पष्ट दिख रही है. वहीं यह ज्यादा मजबूत भी है.
इसी क्रम में सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीएलओ के द्वारा इपिक का वितरण मतदाताओं को करते हुए उन्हें मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है. सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएलओ द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के अनुसार प्रखंड के 2851 नवीन मतदाताओं को इपिक का वितरण किया जाना था जिनमें तकरीबन 22 सौ मतदाताओं को इपिक(मतदाता पहचान पत्र) का वितरण किया गया है तथा शेष को किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जा रहा है वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें.
Post a Comment