Header Ads

मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट का लोकार्पण, मिलेंगे आधा दर्जन एम्बुलेंस ..

इसके साथ ही सिमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वाटर एटीएम, सभी वैलनेस सेंटर में इसके साथ ही सभी आदर्श सांसद ग्राम में सभी पीएचसी में वाटर एटीएम  लगाने की योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने किया

- सभी विधानसभा क्षेत्रों भ्रमण करेंगे एम्बुलेंस.

- विभिन्न पंचायतों में लगाए जायेंगे वॉटर एटीएम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट का बिल लोकार्पण किया. मोबाइल केयर यूनिट डॉक्टर, फार्मासिस्ट, कंपाउंडर कम ड्राइवर की व्यवस्था होगी. यह मोबाइल जो बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. इसके माध्यम से चिकित्सक परामर्श दिया जाएगा. इसे वाकाड फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाएगा. इस अवसर पर फाउंडेशन के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर हिरेन जोशी ने बताया कि मोबाइल यूनिट सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा बक्सर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक एंबुलेंस समेत 6 एम्बुलेंस देने की घोषणा की. इसके साथ ही सिमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वाटर एटीएम, सभी वैलनेस सेंटर में इसके साथ ही सभी आदर्श सांसद ग्राम में सभी पीएचसी में वाटर एटीएम  लगाने की योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने किया.  इसके साथ ही बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी मिडिल और हाई गर्ल्स स्कूल में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर की भी व्यवस्था की जाएगी. इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे.











No comments