Header Ads

चोरी की चार मोटरसाइकिलों समेत आठ गिरफ्तार ..

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम कोरानसराय पुलिस को सूचना मिली कि दखिनांव नहर से सटे मध्य विद्यालय के पास बाइकर्स गिरोह के दो सदस्य चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर (यूपी-60क्यू 3347) किसी को बेचने की फिराक में हैं.

- कोरान सराय थाना क्षेत्र से हुई है गिरफ्तारी.
- पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी कर रही पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. कोरानसराय पुलिस द्वारा शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ बाइकर्स गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइकर्स गिरोह का उद्भेदन करने के बाद पुलिस गिरफ्तार धंधेबाजों की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चला रही है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम कोरानसराय पुलिस को सूचना मिली कि दखिनांव नहर से सटे मध्य विद्यालय के पास बाइकर्स गिरोह के दो सदस्य चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर (यूपी-60क्यू 3347) किसी को बेचने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दावथ थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी ददन तुरहा के पुत्र संतोष कुमार और रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के मधु टोला गांव के साहेब सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक चोरों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई बाइक बिकवाया जाता है. कमीशन के तौर पर प्रत्येक मोटरसाइकिल पर दो-तीन हजार रुपये मिलते हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े बाइकर्स गिरोह के दोनों सदस्यों ने बताया कि कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव स्थित काली मंदिर के समीप चोरी की तीन बाइक बेचने के लिए गिरोह के छह लोग लेकर आए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कोरानसराय पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर सभी अपराधी चोरी की तीन मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने लगे. हालांकि, पुलिस बल के जवानों ने सभी छह अपराधियों को चोरी की तीनों बाइकों के साथ दबोच लिया गया. बरामद बाइक में काले रंग की पैशन प्रो जिसका नंबर 9045 है, दूसरा बिना नंबर की सुपर स्पेंडलर, तीसरा पल्सर नंबर (बीआर-44ई 8094) के साथ राजकुमार यादव उर्फ पिंटू यादव उर्फ धनजी, पिता-मोहन यादव जो इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भितिहरा गांव के रहनेवाले हैं. दूसरा लालू यादव पिता गोपाल यादव साकिन कृतपुरा थाना मुफ्फसिल बक्सर, दीपक पाठक पिता दिनेश पाठक, अरूण दूबे पिता शशिकांत दूबे, अजीत कुमार पिता चंदन महतो तीनों कड़सर थाना सोनवर्षा के रहनेवाले हैं. जबकि, दावथ थाना क्षेत्र के धवई गांव निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र विश्वामित्र सिंह का नाम भी चोरों में शामिल हैं. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि पुलिस बाइकर्स गिरोह के सभी अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेजकर सघन छापेमारी अभियान चला रही है. कोरानसराय पुलिस इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.














No comments