Header Ads

नहीं रहे डुमरांव के पूर्व एसडीपीओ कमलापति सिंह ..

डुमरांव में पहले आरक्षी निरीक्षक और इसके बाद लंबी अवधि तक एसडीपीओ के पद पर रहते हुए कमलापति सिंह एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी माने जाते रहे. डुमरांव से पिछले साल सेवानिवृत हुए, इसके बावजूद भी यहां के लोगों से लगातार संपर्क में रहते थे.

- रविवार को वाराणसी आवास ली अंतिम सांस.
-रिटायर होने के बाद लीवर कैंसर की बीमारी से थे परेशान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव में लंबे समय तक एसडीपीओ रह चुके कमलापति सिंह का निधन शनिवार को उनके वाराणसी स्थित आवास पर हो गया. मूल रूप से फैजाबाद के रहने वाले कमलापति सिंह रिटायर होने के बाद वाराणसी में रह रहे थे. अचानक उन्हें लीवर कैंसर की शिकायत हो गई थी. जिसका इलाज मुंबई में चल रहा था. पूर्व डीएसपी  के काफी करीबी माने जाने वाले एसआई देवशरण ने बताया कि शनिवार को दोपहर पूर्व डीएसपी के निधन की सूचना मिली. इसको लेकर पूरे दिन प्रशासनिक महकमे में चर्चा रही. लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण स्पष्ट नहीं हो रहा था. सनद रहे कि डुमरांव में पहले आरक्षी निरीक्षक और इसके बाद लंबी अवधि तक एसडीपीओ के पद पर रहते हुए कमलापति सिंह एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी माने जाते रहे. डुमरांव से पिछले साल सेवानिवृत हुए, इसके बावजूद भी यहां के लोगों से लगातार संपर्क में रहते थे. जानकार सूत्रों ने बताया कि डुमरांव से सेवानिवृत्त होने के बाद इनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. मुंबई में जांच पड़ताल कराने पर पता चला कि इन्हें लीवर कैंसर की बीमारी है. जिसका इलाज वहीं पर चल रहा था.













No comments