निर्वाचन कार्य में अर्धसैनिक बलों की 15 एजेंसियां रहेंगी कार्यरत ..
मतदान संपन्न कराने के साथ ही सुरक्षा के लिए 15 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. जिनमें से अधिकांश बल यहां पहुंच चुके हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी की जा रही है. चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने तथा मतदान में बाधा पहुंचाने की संभावना को देखते हुए 107 की लगातार कार्रवाई की जा रही है
- महिलाओं के लिए बनाए गए हैं विशेष सुविधा युक्त मतदान केंद्र.
- निर्वाचन को लेकर दिन-रात लगे हुए हैं जिलाधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: प्रशासन के तमाम अधिकारी दिन-रात एक कर लगे हुए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के साथ ही सुरक्षा के लिए 15 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. जिनमें से अधिकांश बल यहां पहुंच चुके हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव तैयारी की जा रही है. चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने तथा मतदान में बाधा पहुंचाने की संभावना को देखते हुए 107 की लगातार कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी ओर संगीन मामलों के अपराधियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया जारी है।.इन सबके अलावा मतदान के दौरान कहीं किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी नहीं फैला सके इस बात पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जबकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 15 कंपनी अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को जिला में भेजा गया है. अर्धसैनिक बल के सभी जवानों के लिए विभिन्न जगहों पर ठहरने का इंतजाम किया गया है. मतदान के दिन जिले के प्रत्येक बूथों पर इनकी तैनाती की जाएगी।. जिससे वोटरों के अंदर किसी प्रकार का कोई भय नहीं रहे. और मतदाता बगैर किसी दबाव के अपनी पसंद के अनुसार अपने मतों का प्रयोग कर सकें. इसके अलावा मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले में हर वक्त कंट्रोल रूम खुला रहेगा. जहां 24 घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे. मतदान के दिन किसी भी सूचना के मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इन सबके अलावा अधिकारियों की उड़नदस्ता टीम बराबर बूथों की निगरानी में लगी रहेंगी. खास बात यह भी है कि इस बार महिला मतदाताओं के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 21 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें डुमरांव और बक्सर सदर प्रखंडों में पांच-पांच महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी महिला मतदान केंद्रों पर महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. जिससे महिला मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो.
Post a Comment