Header Ads

चुरामनपुर गोलीकांड में 3 नामजद, पुलिस मान रही मामले को संदेहास्पद ..

बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें राजेश यादव, मनी सम्राट और अभिषेक गौरव पांडेय उर्फ बिट्टू को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही आरोपों की सत्यता की जांच में लगी है

- शुक्रवार की दोपहर में गोली लगने से घायल हो गया था युवक.

- पुलिस ने कहा, प्राथमिक जांच में सामने नहीं आई गोलीबारी की बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की दोपहर औद्योगिक थानाक्षेत्र के चुरामनपुर मे भूमि विवाद के दौरान की गई गोलीबारी मामले में जख्मी के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस मामले को संदेहास्पद बताते हुए आरोपों के सत्यता की जांच में लगी है.

इसकी जानकारी देते औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में जख्मी मिहिर कुमार श्रीवास्तव के पिता गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें राजेश यादव, मनी सम्राट और अभिषेक गौरव पांडेय उर्फ बिट्टू को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही आरोपों की सत्यता की जांच में लगी है.


बताते चलें कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. जब चुरामनपुर स्थित पूर्व से विवादित जमीन की हो रही घेराबंदी को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव अपने पुत्र मिहिर कुमार श्रीवास्तव के साथ घटनास्थल पर गए हुए थे. तभी उन्हें आरोपितों ने मिहिर को दो गोलियां मार दी हैं. जिनमें से एक गोली जांघ में तथा दूसरी गोली हाथ में लगी है.वहीं इस संबंध में आरोपितों में से एक मनीसम्राट का कहना है कि उन्होंने जमीन खरीदी थी साथ ही वहां ईंट बालू गिराकर भूमि पूजन के लिए भी गए थे. पर, जैसे ही उन्हें जमीन के विवादित होने का पता चला बकायदा पंचायती कराकर पैसा वापस करने की मांग की थी और घटना के दिन वो जमीन पर गिराए गए ईट और बालू हटाने के लिए गए हुए थे. उन्हें नहीं पता मिहिर को किसने कब और क्यों गोली मारी. दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर गए थे जहां कुछ ही दूरी पर एक निजी विद्यालय है वहां के सुरक्षा गार्ड तथा विद्यालय के भवन के निर्माण में लगे मजदूरों ने भी गोली चलने की बात से इंकार किया. ऐसे में पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो.










No comments