चर्च परिसर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी ..
आसपास के रेलकर्मियों के आवासों के भी आग की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन सुपरिटेंडेंट को दी जिसके बाद उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना प्रदान की गई.
- असमाजिक द्वारा आग लगाए जाने की जताई जा रही आशंका
- जन सहयोग तथा फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर पाया गया काबू.
बक्सर
टॉप न्यूज़, बक्सर: दक्षिणी रेलवे कॉलोनी में अवस्थित कैथोलिक चर्च के
बागीचे में गुरुवार की दोपहर तकरीबन 1 बजे भीषण आग लग गयी. इस अग्निकांड
में बगीचे के कई पेड़-पौधे झुलस गए. गर्मी की दोपहर तथा गर्म हवाओं के
थपेड़ों ने ज्वाला को और भी बढ़ा दिया. जिससे कि आसपास के रेलकर्मियों के
आवासों के भी आग की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई. बाद में स्थानीय लोगों
ने घटना की सूचना स्टेशन सुपरिटेंडेंट को दी जिसके बाद उनके द्वारा फायर
ब्रिगेड को सूचना प्रदान की गई. हालांकि, फायर ब्रिगेड के आने के पूर्व ही
स्थानीय लोगों तथा रेलवे के सफाई कर्मियों ने मिलजुल पर आग पर काफी हद तक
काबू पा लिया था.
घटना के
संदर्भ में जानकारी देते हुए चर्च के केयरटेकर अनिल जोंस ने बताया कि
संभवतः किसी शरारती तत्वों ने सिगरेट वगैरह पीकर चर्च के परिसर में फेंक
दिया, जिससे कि सूखी घास तथा सूखे पौधों में आग लग गई. गर्मी के मौसम तथा
तेज हवाओं के कारण इस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. हालांकि,
स्थानीय लोगों तथा सफाई कर्मियों की तत्परता से आग पर काफी हद तक काबू पा
लिया गया. वहीं कुछ देर के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को पूरी तरह बुझा
दिया.
मामले में स्टेशन
सुपरिटेंडेंट राजन कुमार ने बताया कि किसी शरारती तत्व की शरारत के कारण इस
तरह के घटना घटित हुई है. हालांकि, आग से जान-माल की कोई विशेष क्षति नहीं
हुई है.
Post a Comment