Header Ads

केंद्रीय कारा में चार दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स की हुई शुरुआत..

इस हैप्पीनेस कोर्स में पहले दिन 54 कैदियों ने भाग लिया. काराधीक्षक ने बताया शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 2 बजे तक चलाया जाएगा.  संस्था के दीपक पांडेय ने बताया कि बताया कि परिसर से बाहर इस कोर्स को करने के लिए 750 रुपए लगते हैं लेकिन इसे कैदियों के लिए नि:शुल्क कराया जा रहा है

- पहले दिन 54 बंदियों की रही भागीदारी.

- कैदियों के जीवन में बदलाव लाने की हो रही पहल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय कारा में कैदियों के जीवन में बदलाव लाने एवं उन्हें अपराधों से दूर करने के लिए विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. इसी क्रम में बुधवार को श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग (जीवन जीने की कला) द्वारा चार दिवसीय हैप्पीनेस की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कर अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा तथा संस्था के दीपक पांडेय ने किया. मौके पर कारा चिकित्सक डॉ. कुमार विजय शंकर, उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, मुख्य उच्च कक्षपाल चंद्रदेव प्रसाद सिंह, उच्च कक्षपाल अजय भगत एवं रेवती कांत मंडल मौजूद रहे. इस हैप्पीनेस कोर्स में पहले दिन 54 कैदियों ने भाग लिया. 

काराधीक्षक ने बताया शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम 2 बजे तक चलाया जाएगा.  संस्था के दीपक पांडेय ने बताया कि बताया कि परिसर से बाहर इस कोर्स को करने के लिए 750 रुपए लगते हैं लेकिन इसे कैदियों के लिए नि:शुल्क कराया जा रहा है.















No comments