Header Ads

प्रसपा प्रत्याशी ने निकाली रैली ..

रैली पीपी रोड से निकल कर रामरेखा घाट, मॉडल थाना चौक, बक्सर होटल, यमुना चौक, मेन रोड, बड़ी बहार पुराना थाना, मुनीम चौक होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः पीपी रोड में आकर समाप्त हुई.

  • अपने पक्ष में मतदान की अपील
  • रैली ने किया पूरे नगर का भ्रमण

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविराज ने मंगलवार को एक  रैली निकाल कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. रैली पीपी रोड से निकल कर रामरेखा घाट, मॉडल थाना चौक, बक्सर होटल, यमुना चौक, मेन रोड, बड़ी बहार पुराना थाना, मुनीम चौक होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः पीपी रोड में आकर समाप्त हुई.  इस दौरान जिलाध्यक्ष सचिता ठाकुर, पंकज ओझा, हरेराम यादव, रितेश उपाध्याय, संजय कुमार, सुरेश कुमार, अजय कुमार, रतन राय, पप्पू कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.












No comments