Header Ads

न्यायालय कर्मियों का वेतन भुगतान अवरुद्ध ..

इस महीने में पैसों की अत्याधिक आवश्यकता होती है. लेकिन उन्हें इस महीने में भी पैसे नहीं मिले.  उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस बात से अवगत कराया जाएगा. तथा उनसे शीघ्र ही वेतन भुगतान

- जनवरी माह से ही नहीं हुआ है वेतन का भुगतान.

- बच्चों के नामांकन तथा किताबों को खरीदने में भी हो रही परेशानी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय के कर्मियों का वेतन भुगतान पिछले 3 महीनों से नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ऐसा कोषागार कर्मियों की लापरवाही के कारण हो रहा है. परेशान न्यायालय कर्मियों ने बताया कि कोषागार के पदाधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि कोषागार के सॉफ्टवेयर में विसंगति है. जिसके कारण वेतन का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है. न्यायिक कर्मियों ने बताया कि उन्हें तकरीबन 3 माह से वेतन का भुगतान भी नहीं हुआ है. ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नाम ना छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि अप्रैल का महीना बच्चों के विद्यालय में नामांकन कराने तथा उन्हें नई किताबें और कॉपियों को दिलवाने के लिए जाना जाता है. इस महीने में पैसों की अत्याधिक आवश्यकता होती है. लेकिन उन्हें इस महीने में भी पैसे नहीं मिले.  उन्होंने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस बात से अवगत कराया जाएगा. तथा उनसे शीघ्र ही वेतन भुगतान करवाने का अनुरोध किया जाएगा.











No comments