सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा गंभीर ..
बताया जा रहा है कि तीनों युवक सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पांडेयपुर गांव में अपनी बहन के यहां इमली घोटाने(विवाह की एक रस्म) के लिए आए थे. शादी संपन्न कराने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव जा रहे थे.
थाने में रखा मृतकों का शव, कागजी कारवाई करती पुलिस |
- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला.
- वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरानसराय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 120 पर सुघरडेरा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल ही गया. घायल का इलाज डुमराँव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की अहले सुबह 4:00 बजे की है.
मृतकों में शामिल गोपाल यादव, पिता-शिवशंकर यादव जो कि सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव निवासी हैं. जबकि, दूसरा मृतक लालचंद यादव, पिता- लक्ष्मण यादव (18 वर्ष) कठार गांव के निवासी हैं. दोनों मृतक ममेरा भाई है. जबकि घायल की पहचान मलिक यादव, पिता- सीताराम यादव, है जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी है.
बताया जा रहा है कि तीनों युवक सिकरौल थाना क्षेत्र के रेका पांडेयपुर गांव में अपनी बहन के यहां इमली घोटाने(विवाह की एक रस्म) के लिए आए थे. शादी संपन्न कराने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक अनुमंडलीय अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है.
Post a Comment