पांच वर्षों में क्षेत्र में हुए कई विकास कार्य- अश्विनी चौबे
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह देश की एकता, अखंडता को मजबूत करना चाहते है तो 19 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. ताकि भारत विश्व गुरु बन सके
-एनडीए भाजपा प्रत्याशी ने सदर प्रखंड में चलाया चुनाव प्रचार अभियान.
- कहा, योजनाबद्ध तरीके से किया गया क्षेत्र का विकास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए अहिरौली, अर्जुनपुर, दरहपुर, चुरामनपुर, दलसागर तिवारीपुर, बेलाउर, कोठियां, दहिबर, रामोबरिया, नाट उमरपुर, बडक़ागांव मानसिंह पट्टी, सोनवर्षा आदि के विभिन्न जगहों पर सभाएं करके अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री चौबे का लोगों ने फूल मालाओं एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत कर उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का ऐलान किया.
अश्विनी चौबे ने गिनाएं संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्य:
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास हुआ. जो कई सालों में नहीं हो सका, उसे पांच साल में किया गया है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। बक्सर में पासपोर्ट ऑफिस बनवाना हो या फिर यहां से बनारस तक मैमू ट्रेन. पटना कोटा एक्सप्रेस का ठहराव डुमरांव में हुआ. पटना-मुंबई सुविधा एक्सप्रेस का ठहराव रघुनाथपुर में करवाया गया. करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अंतर्गत अनुशांसित 125 सडक़ों में से लगभग 55 सडक़ों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 25 हजार से अधिक मरीजों का एम्स दिल्ली व अन्य प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य चिकित्सा, प्रधानमंत्री राहत कोष, स्वास्थ्य मंत्री विवेकानुदान कोष, कैंसर कोष, राष्ट्रीय आरोग्य निधि से करोड़ों रूपए का अनुदान असहाय व निरीह गरीब मरीजों को प्रदान करवाया गया. बक्सर में जीएनएम ट्रेनिंग संस्थान व छात्रावास, पारा मेडिकल भवन व सदर अस्पताल में कैंटीन की व्यवस्था की गई। साथ ही बक्सर आरा फोर लेन का कार्य तेजी से प्रगति पर है. इटाढ़ी गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यस हो चुका है. ऐसे अन्य अनेकों कार्य पाँच वर्ष में हुए हैं.
उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह देश की एकता, अखंडता को मजबूत करना चाहते है तो 19 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. ताकि भारत विश्व गुरु बन सके. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड और लोजपा के कार्यकर्ता-पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Post a Comment