Header Ads

ज्योतिरादित्य बना जिला टॉपर, सनबीम स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन ..

स्कूल के निदेशक रविंद्र सिंह ने बच्चों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सनबीम स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसके कुछ छात्रों का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा

- वरीय अधिवक्ता विष्णु दत्त दिवेदी के पुत्र ने भी पाया बेहतर परिणाम.

- परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों में उत्साह.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस दौरान परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही.  विद्यालय आदि के बच्चों ने बेहतर परिणाम दिया है. सोमवार को परिणाम जारी होने के बाद इसको लेकर बच्चे बेहद खुश नजर आए. परिणाम को लेकर बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरांव का ज्योतिरादित्य 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले का टॉपर बना. दूसरे स्थान बक्सर के अंशुमान सिंह को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर रहे बक्सर के उत्कर्ष को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

सनीबीम कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों का प्रफुल्लित चेहरा उनके कामयाबी को बयां कर रहा था. स्कूल के निदेशक रविंद्र सिंह ने बच्चों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सनबीम स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसके कुछ छात्रों का परिणाम काफी उत्कृष्ट रहा. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रणाम लाने वाले छात्रों का नाम अनिल कुमार 95% आकांक्षा चौधरी 94% अदिति शर्मा 92% नवनीत कुमार 92% साथ ही 20 बच्चों का परिणाम 80% से 90% के बीच रहा. सनबीम परिवार इन बच्चों के सुखद भविष्य की कामना करता है और समाज के नौनिहालों को  अच्छी पठन-पाठन की सुविधा देने का वादा करता है. जिससे कि विद्यार्थी अपने घर परिवार संस्थान एवं समाज के सभी वर्गों का प्रतिष्ठा एवं अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें.

वरीय अधिवक्ता डॉ विष्णुदत्त द्विवेदी तथा सीमा दत्त के पुत्र नागेश दत्त,ने बोर्ड की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. बचपन से ही परीक्षा में अव्वल रहने वाले नागेश प्रशासनिक पदाधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं. प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल के बाद 3 घंटे पढ़ाई किया करते थे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता बड़े भाई अविनाश दत्त एवं शिक्षकों को दिया है.















No comments