फ्लॉप रही पीएम मोदी की सभा- टीएन चौबे
उन्होंने कहा की जो भीड़ जुटी थी वह पीएम को सुनने नहीं बल्कि, करोड़ों की लागत से बने मंच को देखने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में जहाँ चाय बेचने वाला बनके आये थे. वहीँ अब चौकीदार बन कर आये हैं. लेकिन, जनता पहरेदार बनकर खड़ी है.
- कहा, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार परदेश कांग्रेस के वरीय नेता तीन चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को पूरी तरह से फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा की जो भीड़ जुटी थी वह पीएम को सुनने नहीं बल्कि, करोड़ों की लागत से बने मंच को देखने पहुंची थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 2014 में जहाँ चाय बेचने वाला बनके आये थे. वहीँ अब चौकीदार बन कर आये हैं. लेकिन, जनता पहरेदार बनकर खड़ी है. ऐसे में उन्हें अपने कार्यों का हिसाब देना ही होगा। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का उपयोग किया गया. इस बात की शिकायत चुनाव आयोग से भी की जाएगी।
Post a Comment