Header Ads

सात युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बताया - अपराध की योजना बना रहे थे सभी ..

गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया. हालांकि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं बताया गया.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी तथा एसडीपीओ

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बताई जा रही है गिरफ्तारी.
- थाना क्षेत्र के नाथपुर के रहने वाले हैं सभी युवक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस ने शुक्रवार को सात युवकों को मीडिया समक्ष पेश किया. पुलिस ने बताया कि यह साथ युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए थे. जिसके आधार पर थाना क्षेत्र के लोहवा पुल सुरौंधा के पास से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत प्रेस वार्ता कर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 13 जून को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने एक टीम का गठन कर युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक इटाढ़ी के नाथपुर के रहने वाले हैं, जिनमें विजय कुमार एवं मंजय कुमार, पिता-जनार्दन राम, रितेश कुमार, पिता-रामचंद्र राम, चितरंजन कुमार, पिता- विक्रमा राम, वकील राम, पिता- सिपाही राम, अजय कुमार, पिता जनार्दन राम तथा पवन राम पिता रामेश्वर राम शामिल हैं। 

एसपी ने बताया कि विजय कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें 315 बोर की एक गोली तथा पैंट की जेब में दो जिंदा 315 बोर के कारतूस एवं सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया है. वही पवन राम के पास से एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें 315 बोर की एक गोली तथा पैंट से 315 बोर की गोली बरामद की गई है. साथ ही उसके पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी मिला है. वहीं मंजय कुमार की जेब से एक टच स्क्रीन मोबाइल मिला है. रितेश कुमार की जेब से एक फीचर फोन मिला है. चितरंजन कुमार की जेब से एक एंड्रॉयड फोन, वकील राम की जेब से भी एक एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ तीन हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार युवकों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया. हालांकि, पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं बताया गया.









No comments