राहुल गांधी के अपने पद पर बने रहने से होगा युवाओं का हौसला बुलंद - एनएसयूआई
सर्वसम्मति से राहुल गांधी को उनके पद पर बने रहने हेतु अनुरोध के साथ प्रस्ताव पारित किया गया. जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में मजबूती आएगी और युवाओं का हौसला बुलंद रहेगा.
- नारेबाजी कर युवाओं ने जताया समर्थन.
- बोले एनएसयूआई के नेता राहुल गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने हेतु डुमराँव डी.के.कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल गांधी को उनके पद पर बने रहने हेतु अनुरोध के साथ प्रस्ताव पारित किया गया. जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में मजबूती आएगी और युवाओं का हौसला बुलंद रहेगा. सभी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. सभा में उपस्थित एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने "एनएसयूआई की पहचान राहुल गांधी तेरा नाम" "यह जवानी है कुर्बान, राहुल गांधी तेरे नाम" जैसे नारे लगाए. सभा में एनएसयूआई के डी.के. कॉलेज के अध्यक्ष रंजन ओझा, कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष अनूप कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद ताजुद्दीन, पुरुषोत्तम उपाध्याय, रणविजय सिंह, एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता राम प्रदीप चौबे, नागेश कुमार चौबे, सोनू ओझा, राजकुमार, बम बम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Post a Comment