Header Ads

ज्ञान प्रसार फाउंडेशन ने लिया नए शैक्षणिक सत्र का पहला टेस्ट ..

टेस्ट सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग 6 से 10 के बच्चों के लिए है जो कि हर माह आयोजित किया जाता है. इस टेस्ट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है कि बच्चों को किताब से जोड़ा जा सके. टेस्ट के दौरान बच्चों से उनके विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया जाता है

- दूरदराज से आए बच्चों ने लिया हिस्सा.

- 4 वर्षों से अधिक समय से फाउंडेशन कर रहा है बेहतर प्रयास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मध्यमवर्गीय तथा निम्न तबके के मेघावी छात्रों के बीच ज्ञान का प्रसार करते हुए ज्ञान प्रसार फाउंडेशन पिछले 4 सालों से लगातार शिक्षा की ज्योति जला रहा है. संस्था द्वारा नए शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के पहले टेस्ट का आयोजन रविवार को किया गया. 

जानकारी देते हुए संस्था के व्यवस्थापक गुड्डू सिंह ने बताया कि यह टेस्ट सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग 6 से 10 के बच्चों के लिए है जो कि हर माह आयोजित किया जाता है. इस टेस्ट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है कि बच्चों को किताब से जोड़ा जा सके. टेस्ट के दौरान बच्चों से उनके विषय संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया जाता है. बच्चों को यह भी सिखाया जाता है कि कैसे कम समय में ज्यादा तथा सही उत्तर  दिए जाए. उन्होंने बताया कि टेस्ट में चौगाईं के आस-पास और करीब 60 किलोमीटर दूर से बच्चे भाग लेने के लिए पहुंचे थे. श्री सिंह ने बताया कि ज्ञान प्रसार फाउंडेशन का उद्देश्य है कि पैसों की कमी अथवा व्यवस्थाओं का अभाव कभी भी प्रतिभाओं को पुष्पित पल्लवित होने से ना रोक पाए. इस पुनीत उद्देश्य को पूरा करने के लिए 50 से अधिक ऐसे लोग संस्था से जुड़े हुए हैं, जो कि देश तथा विदेश में आधिकारिक पदों को सुशोभित करते हैं.

टेस्ट के दौरान मंगल महेश सिंह, मो. नसीम, चंदन केसरी, राम पूजन सिंह, संतोष सिंह, रामाकांत तिवारी, टुना दूबे, सुमित लाल, लक्ष्मण कुमार, निभा कुमारी के अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे. पहले टेस्ट में कक्षा 6 से 10 तक के करीब साढे 400 बच्चों ने भाग लिया.









No comments