Header Ads

बक्सर के बाद अब रोहतास में भी साबित खिदमत फाउंडेशन देगा मजलूमों को सहारा ..

रोहतास जिले के बाराडीह गाँव में फाउंडेशन के द्वारा मदरसा सह यतीमखाने का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा है. जिसके तहत वह लगातार काम कर रही है. 
निर्माणाधीन भवन के सामने खड़े साबित रोहतासवी व अन्य

- किया जा रहा है यतीमखाने सह मदरसे का निर्माण.
- इंसानियत के लिए काम करने में अग्रणी है संस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाज सेवा का पर्याय बन चुके साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा बक्सर जिले के बाद सूबे के अन्य जिलों में भी मजलूमों की सेवा के लिए कदम बढ़ाए जाने लगे हैं. रोहतास जिले के बाराडीह गाँव में फाउंडेशन के द्वारा मदरसा सह यतीमखाने का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी देते हुए संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा है. जिसके तहत वह लगातार काम कर रही है. बक्सर में रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा के अलावे यतीमखाना तथा मदरसे का संचालन कई वर्षों से किया जा रहा है. इसी क्रम में अब रोहतास में भी मदरसा यतीमखाना खोला जा रहा है. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन आगे भी इस तरह के कार्य कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की कोशिश करता रहेगा.









No comments