Header Ads

डीएम के साथ निरीक्षण पर निकले एसडीएम ने निभाई गणित शिक्षक की भूमिका, छात्रों को दिए टिप्स ..

उसके बाद उन्होंने डिहरी प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. वहां दसवीं में मैथ के चल रहे क्लास में छात्रों से समीकरण के बाबत सवाल किए. छात्रों ने एसडीएम के सवाल का सही जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को मैथ में कई टिप्स दिए और सूत्र बताए. 

- जिलाधिकारी के साथ निकले एसडीएम ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण. 
- डीएम ने कहा, पानी के अभाव में न हो किसानों की फसल बर्बाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह बुधवार को सदर एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय के साथ नहर और कई स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. इस क्रम में रामपुर रजवाहा का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी देने का निर्देश दिया ताकि, पानी के अभाव में किसानों की खेती प्रभावित न हो.

निरीक्षण के क्रम में लोगों ने बताया कि टेल एंड तक नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है. इस पर डीएम ने रामपुर नहर के अंतिम छोर रामपुर हदहदवा पुल तक पानी पहुंचाने की बात कही. निरीक्षण के बाद डीएम दूसरे क्षेत्र में निकल गए. लेकिन, एसडीएम ने रामपुर लौटने के दौरान रामपुर बालक विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय में एक ही कमरे में बैठे छात्रों को देख उन्होंने बच्चों को अलग अलग कमरों में बैठाने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने डिहरी प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. वहां दसवीं में मैथ के चल रहे क्लास में छात्रों से समीकरण के बाबत सवाल किए. छात्रों ने एसडीएम के सवाल का सही जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को मैथ में कई टिप्स दिए और सूत्र बताए. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवसागर, शिक्षक विनय कुमार राय, रौशन प्रकाश दिव्य, अजय कुमार पांडेय, विनीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.








No comments