Header Ads

मानसून की बारिश में नगर से गाँव तक पानी-पानी, डूबने से एक की मौत ..

नगर परिषद के तमाम दावों के बावजूद बरसात में नगर की अमूमन हर गली और हर मोहल्ला जलजमाव से ग्रसित है. नालियां जाम होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है, जिसके कारण नाली का पानी सीधे सड़क पर बह रहा है. हालात यह है कि लोग घुटनों भर पानी में चलकर अपने जरूरी काम निबटा रहे हैं.
न्यायालय परिसर में हुआ जलजमाव

-  नगर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव से परेशानी.
- जासो-नदाँव सड़क पर बना है जानलेवा गड्ढा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  मानसून की तेज बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. गांव तथा शहर हर जगह एक जैसी स्थिति बनी हुई है. समतल सड़क तथा गड्ढे के बीच फर्क करना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है. नगर परिषद के तमाम दावों के बावजूद बरसात में नगर की अमूमन हर गली और हर मोहल्ला जलजमाव से ग्रसित है. नालियां जाम होने के कारण जल निकासी अवरुद्ध है, जिसके कारण नाली का पानी सीधे सड़क पर बह रहा है. हालात यह है कि लोग घुटनों भर पानी में चलकर अपने जरूरी काम निबटा रहे हैं. भीषण जलजमाव से ग्रस्त मोहल्लों में बाबा नगर, कोइरपुरवा, सोहनी पट्टी, गजाधर गंज, मुसाफिर गंज आदि शामिल हैं. इसके अतिरिक्त भी लगभग सभी मोहल्लों में सड़कों पर कीचड़ युक्त पानी जमा है.
मुसाफ़िर गंज में जलजमाव

सुरक्षित घर पहुंचने की नहीं है गारंटी:

शहरी जलापूर्ति योजना तथा पूर्व में चलाई गई सीवरेज योजना के तहत नगर के कई इलाकों में सड़क को खोद दिया गया है. जिसके चलते सड़क पर पहले से ही जानलेवा गड्ढे बने हुए थे. लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद इन गड्ढों को भरा नहीं गया. ऐसे में जलजमाव हो जाने के कारण हुए गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे, जिसके कारण हालात यह हो गए हैं कि लोग कभी भी गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं.
नया बाज़ार के समीप जलजमाव

न्यायालय परिसर में जल जमाव की स्थिति यथावत

उधर विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ न्यायालय परिसर में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है अधिवक्ता जलजमाव के बीच बैठकर कार्य करने को विवश है अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि जलजमाव को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ऐसे में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर अपनी बात रखेगा। उन्होंने कहा कि जलजमाव की स्थिति अगर ठीक नहीं होती तो अधिवक्ता कार्य का बहिष्कार भी करेंगे।
पांडेय पट्टी ठाकुरबाड़ी के समीप जलजमाव

नहीं पूरा हो पाया है सफाई का कार्य

नगर परिषद के सफाई सुपरवाइजर इशरत खान ने बताया कि नगर परिषद के स्थाई सफाई कर्मियों के अतिरिक्त 50 अन्य कर्मी सफाई के कार्य में लगे हुए हैं. नगर के कई इलाकों की सफाई पूरी जी की जा चुकी है. नया बाजार में हो रहे जलजमाव को देखते हुए आईटीआई फील्ड के समीप से होते हुए धोबी घाट गली नंबर 3 से जल निकासी की अस्थायी व्यवस्था बनाई गई है. उन्होंने बताया कि 7 से 8 दिनों में पूरे नगर की सफाई कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि नालियों से निकलने वाले मलबे को एक दिन बाद उठा लिया जाता है. हालांकि, लोगों की माने तो उठाव में देरी होने के कारण नालियों से निकाली गई कीचड़ युक्त मिट्टी बरसात के कारण पुनः फिर उसी में चली जा रही है.

कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नालों की उड़ाही का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. निचले इलाकों में जलजमाव की बात सामने आ रही है.उनमें से भी पंपिंग सेट लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है.
जासो-नदांव सड़क के समीप लगा पानी

नदांव-जासो रोड पर बना है जानलेवा गड्ढा, राजपुर में डूबने से एक की मौत:


सदर प्रखंड के तकरीबन एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाले  जासो-नदाँव मार्ग की स्थिति बेहद बदहाल हो चुकी है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे में डूबने से  किसी भी वक्त लोगों की जान जा सकती है. इसी बीच राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव में गांव बधार के समीप पानी से भरे चाट में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाद में जब लाश को निकाला गया तो ज्ञात हुआ कि वह स्थानीय निवासी चंद्र किशोर राम (35 वर्ष), पिता- वकील राम की है. उनके विषय में बताया गया कि वह बुधवार की सुबह खेतों के लिए निकले थे. लेकिन, बाद में वह घर नहीं लौटे परिजनों ने उनकी तलाश तो की लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं चल सका. इसी बीच गुरुवार की सुबह पानी में उनकी लाश बरामद की गई घटना के संदर्भ में राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि संभावना व्यक्त की जा रही है कि गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गए, जिससे कि उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.









No comments