अच्छी खबर: थानों में पहुंचने पर अब थाना मैनेजर करेंगे वेलकम ..
थाना मैनेजर न सिर्फ आगंतुकों स्वागत करेंगे बल्कि आगंतुक कक्ष के रखरखाव के साथ-साथ टेलीफोन बिल, बिजली बिल जमा करने पानी की समस्या को दूर करने के अतिरिक्त अन्य सभी गैर पुलिस कार्य को करेंगे. थाना मैनेजर सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे.
- पब्लिक-पुलिस रिलेशनशिप मजबूत करने की पहल.
- आगंतुकों को नहीं होगी असुविधा, आराम से होंगे काम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस थानों में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले लोगों को अब किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए डीजीपी स्वयं प्रयासरत हैं. ऐसे में पब्लिक पुलिसिंग की की दिशा में पहल करते हुए मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों सहायक थाना में थाना मैनेजर प्रतिनियुक्त किए गए. इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि थानों में पहुंचने वाले आगंतुकों को अपनी समस्याओं को लेकर भटकना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ थानों में पेयजल आपूर्ति की समस्या, लेखन सामग्री, बिजली बिल, टेलिफोन बिल आदि के भुगतान में भी सदैव विलंब हो जाता है. ऐसे में 22 पुलिसकर्मियों को थाना मैनेजर बनाया गया है. ये थाना मैनेजर न सिर्फ आगंतुकों स्वागत करेंगे बल्कि आगंतुक कक्ष के रखरखाव के साथ-साथ टेलीफोन बिल, बिजली बिल जमा करने पानी की समस्या को दूर करने के अतिरिक्त अन्य सभी गैर पुलिस कार्य को करेंगे. थाना मैनेजर सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे.
बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों प्रदेश भर में पब्लिक पुलिस रिलेशनशिप को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने कई बार विभिन्न जिलों का औचक निरीक्षण भी किया है तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है. डीजीपी का मानना है कि पब्लिक-पुलिस संबंध बेहतर होने पर अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकता है. माना जा रहा है कि जिले में थाना मैनेजर की प्रतिनियुक्ति से आमजन को काफी राहत मिलेगी.
Post a Comment