जलजमाव से निज़ात के लिए तोड़ दी सड़क, अब दुर्घटना की आशंका ..
नगर परिषद के इस प्रयास के कारण एक तरफ जहां लोगों को जल जमाव से तात्कालिक राहत मिल जा रही है वहीं दूसरी तरफ उनके सामने एक नई समस्या खड़ी हो जा रही है. यह समस्या आवागमन की है सड़क काट देने के कारण बांस के अस्थाई पुल बनाकर आवागमन करना पड़ रहा है
- सड़कों पर चलना मुश्किल, नप से साधी है चुप्पी.
- सही समय पर नालियों की नहीं सफाई कराने के कारण अब जलजमाव से परेशानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सही समय पर नालियों की सफाई ना होने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जल जमाव की स्थिति कायम हो गई है. कुछ मोहल्लों में तो जल निकासी के मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण सड़कों को ही काट कर जलजमाव से तत्काल राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, नगर परिषद के इस प्रयास के कारण एक तरफ जहां लोगों को जल जमाव से तात्कालिक राहत मिल जा रही है वहीं दूसरी तरफ उनके सामने एक नई समस्या खड़ी हो जा रही है. यह समस्या आवागमन की है सड़क काट देने के कारण बांस के अस्थाई पुल बनाकर आवागमन करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ जलापूर्ति योजना की पाइप बिछाने के दौरान भी सड़कों की जमकर तोड़फोड़ की गई है. ऐसे में जहाँ नगर की स्थिति नारकीय बन गयी है वहीं, दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रह रही है.
सड़क काट कर दिलाई जलजमाव से निज़ात, आवागमन किया बाधित:
बताया जा रहा है कि, नगर परिषद द्वारा आवागमन को दुरुस्त किए जाने के लिए ह्यूम पाइप को डालते हुए सड़क को पुनः ठीक कर लोगों के आवागमन को सुचारु कर दिया जाना चाहिए. लेकिन नगर परिषद द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा. परिणामस्वरूप लोगों की एक समस्या खत्म होकर उनके सामने दूसरी समस्या खड़ी हो जा रही है. नगर के कोइरपुरवा तथा सोहनी पट्टी मुहल्ले में दो स्थानों पर नप द्वारा सड़कों को काट कर यूं ही छोड़ दिया गया है. उधर, जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के दौरान भी नगर में कई जगहों पर सड़कों को तोड़ दिया गया है. जिससे कि लोगों का वाहनों के साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नगर परिषद इस मामले में जहाँ चुप्पी साधे बैठा हुआ है वहीं, इस बात को लेकर सदर विधायक ने नप तथा वुडको के अधिकारियों को फटकार लगाई है तथा कहा है कि जब तक पूर्व में तोड़ी गयी सड़कों का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता तब तक नई सड़कों को तोड़कर पाइप बिछाने की अनुमति नप नहीं दे.
उधर, सड़कों को काट कर बिना ह्यूम पाइप डाले छोड़ने पर नप के सिटी मैनेजर असगर अली से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल जमाव से तत्काल राहत दिलाने के लिए काटी गई सड़कों में ह्यूम पाइप लगवा दिया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.
Post a Comment