Header Ads

मनोविज्ञान के द्वारा की गई विद्यार्थियों के कौशल की पहचान ..

सेमिनार में एम टू एक्सेल संस्था के संस्थापक अंकित नारायण के द्वारा विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक परीक्षण का महत्व एवं उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला गया

- फाउंडेशन स्कूल में आयोजित किया गया था सेमिनार

- बच्चों का किया गया ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परीक्षण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फॉउंडेशन स्कूल के सभागार में 'मनोविज्ञान से कौशल की पहचान' विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें में वर्ग दसवीं के सभी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया. इस सेमिनार एम टू एक्सेल संस्था के संस्थापक अंकित नारायण के द्वारा विद्यार्थियों के मनोवैज्ञानिक परीक्षण का महत्व एवं उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला गया. 

इस सेमिनार के पूर्व एम टू एक्सेल संस्था (जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, दिल्ली में है) के द्वारा वर्ग दसवीं के सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया गया था. इस सेमिनार में प्रत्येक विद्यार्थी को उसके व्यक्तित्व से जुड़ी महत्वपूर्ण पहलूओं को बताने के लिए प्रकाशित रिपोर्ट वितरित किये गए. अपनी- अपनी प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त कर विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित थे. 

इस रिपोर्ट में प्रत्येक विद्यार्थी के गुणों का, उनकी रुचियाँ, उनके लिए सही करियर की जानकारी उपलब्ध है. अब अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए उनका करियर चुनने में काफी सहूलियत होगी. इस प्रकार के मनोवैज्ञानिक परीक्षण को करवाना आसान नहीं होता है क्योंकि इस टेस्ट में प्रत्येक विद्यार्थी को लगभग दो घंटे का समय देना पड़ता है. यह टेस्ट वर्ग दसवीं के सभी विद्यार्थियों ने दिया है इसके लिए वो गर्मी की छुट्टियों में भी आते रहे. प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन अपने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हर सत्र में एक कदम आगे बढ़कर परिश्रम करता है. 
इस सेमिनार के बाद विद्यार्थियों के छोटे-छोटे समूहों की काउंसलिंग की गई. इस काउंसेलिंग के सत्र में विद्यार्थियों ने अपने प्रशन पूछे और उसका समाधान बताया गया. प्राचार्य  ने बताया कि काउंसलिंग का यह सत्र बुधवार को भी चलेगा.









No comments