Header Ads

अमीर बनाने का सपना दिखाकर लोगों को लगाया चूना ..

यहां उन्हें जल्द अमीर बनने की तकनीक सिखाई जा रही है. जिसके लिए उन्होंने 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क चुकाना पड़ रहा है. हालांकि, शुल्क लिए जाने के बावजूद लोगों को इसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही थी.

- 30 रुपये लेकर बताई जा रही थी अमीर बनने को तकनीक.
- सुदूर गाँवों से भी जुटी थी हज़ारों लोगों की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमीर बनने की चाहत में लोग आजकल विभिन्न मार्केटिंग कंपनियों के शिकार बन रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा स्थानीय स्टेशन रोड में अवस्थित एक निजी हॉल में उस वक्त देखने को मिला जब जिले के दूरदराज से काफी संख्या में पहुंचे पुरुष एवं महिलाओं का हुजूम वहाँ उमड़ा. बताया जा रहा है कि, वहां किसी निजी मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग चल रही थी. मीटिंग में आने वाले आगंतुक बता रहे थे कि यहां उन्हें जल्द अमीर बनने की तकनीक सिखाई जा रही है. जिसके लिए उन्होंने 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क चुकाना पड़ रहा है. हालांकि, शुल्क लिए जाने के बावजूद लोगों को इसकी कोई रसीद नहीं दी जा रही थी.

इस संदर्भ में जब आयोजकों से बातचीत की गई तो उन्होंने इधर-उधर की बात बता कर भ्रमित करने का प्रयास करना शुरु कर दिया.

इसकी गोरखधंधे की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों से की गई. जिसके बाद उनके निर्देश पर नगर थाने की पुलिस तथा नगर परिषद के सिटी मैनेजर असगर अली पहुंचे. उन्होंने आयोजकों से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि, उन्होंने इस आयोजन की अनुमति  ना तो एसडीएम और ना ही नगर परिषद से ही ली है. ऐसे में सिटी मैनेजर ने आयोजकों को चेतावनी देते हुए अगली बार बिना अनुमति के इस तरह का कार्यक्रम आयोजित न करने की बात कही. सिटी मैनेजर ने बताया कि पैसे लिए जाने की बात पूछे जाने पर आयोजकों ने इस बात से इनकार किया तथा इसका कोई लिखित साक्ष्य भी नहीं मिला.

बता दें कि, इसके पूर्व भी इसी तरह की फर्जी कंपनी द्वारा दिव्यांगों को ऋण दिए जाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया था. जिस के आरोप में संचालक को गिरफ्तार भी किया गया था. बावजूद इसके अभी भी नगर में फर्जीवाड़े का खेल बदस्तूर जारी है.













1 comment:

  1. Company ka naam kya tha
    Ye bta diya jae toh log satark rhenge

    ReplyDelete