ट्रेन में बड़ी वारदात की तैयारी में लोडेड हथियार और जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार ..
फिर क्या था जवानों ने दौड़ाकर तीनों युवकों को धर दबोचा. तीनों की जब तलाशी ली गयी तो उनमें से एक युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, उनके पास से छिनतई का दो मोबाइल भी बरामद किया गया.
- बक्सर रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तीन बदमाश.
- यात्री से छीने गए मोबाइल भी हुए बरामद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने तीन युवकों को लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उनके पास से रेल यात्रियों के चोरी गए गए दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक जैसे ही बक्सर रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस रूकी, तभी ट्रेन से उतर रहे एक युवक का मोबाइल छीनकर एक युवक भागने लगा. इस बीच पीड़ित युवक ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आरोपी के बचाव में दो और युवक आ गए. हंगामा होता देख मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस के जवानों ने आरोपियो से जब पूछताछ की तब तीनों भागने लगे. फिर क्या था जवानों ने दौड़ाकर तीनों युवकों को धर दबोचा. तीनों की जब तलाशी ली गयी तो उनमें से एक युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, उनके पास से छिनतई का दो मोबाइल भी बरामद किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाने प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि जिले के नुआंव निवासी एक व्यक्ति जैसे ही ट्रेन से बक्सर स्टेशन पर उतरा उससे मोबाइल छीन लिया गया. जिसके बाद पीडित युवक ने शोर मचाया. शोर सुनकर पास में मौजूद जीआरपी के जवानों ने तीनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से हथियार और मोबाइल की बरामदगी हुई.
पकड़े गए तीनों युवकों में मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मित्रलोक कॉलोनी के रहने वाले गोलू कुमार ठाकुर एवं सन्नी सिंह तथा अंबेडकर चौक के शुभम तिवारी बताए जा रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इनका एक गिरोह है जो ट्रेनों में घूम कर यात्रियों को अपना निशाना बनाता है और उनके सामानों की चोरी के साथ-साथ उनके साथ लूट जैसी वारदातों को भी अंजाम देता है. इस बार भी इनके द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था लेकिन छोटी सी गलती के कारण तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए. हालांकि, रेल पुलिस अब इन तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले कौन-कौन सी वारदातों में इनकी संलिप्तता रही है.
Post a Comment