महावीरी झंडा के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जमकर लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा वंदे मातरम के नारे ..
शोभायात्रा का नेतृत्व वार्ड नंबर 8 की वार्ड पार्षद निर्मला देवी कर रही थी. निर्मला देवी घोड़े पर बैठकर हाथ में तलवार लेकर आगे-आगे चल रही थी. उनके पीछे डीजे की धुन पर हाथ में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से लैस होकर युवा नाचते-गाते चल रहे थें.
- नया बाजार गुरु नानक हनुमान मंदिर से निकली थी शोभायात्रा.
- अखाड़े में युवाओं ने दिखाए अनेक करतब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नाग पंचमी के अवसर पर नया बाजार गुरु नानक हनुमान मंदिर में महावीरी झंडा का आयोजन किया गया. सुबह सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा करने के पश्चात संध्या बेला में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरे दिन जय जय जय बजरंगबली तथा हनुमान जी के विभिन्न भजनों से नया बाजार का पूरा इलाका गुंजायमान रहा. शोभा यात्रा नया बाजार, मठिया मोड़, तांतों मुहल्ला होते हुए बाजार समिति गेट तक गई. जिसके बाद शोभा यात्रा पुनः वापस मंदिर तक पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा का नेतृत्व वार्ड नंबर 8 की वार्ड पार्षद निर्मला देवी कर रही थी. निर्मला देवी घोड़े पर बैठकर हाथ में तलवार लेकर आगे-आगे चल रही थी. उनके पीछे डीजे की धुन पर हाथ में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों से लैस होकर युवा नाचते-गाते चल रहे थें. उधर कश्मीर के फैसले को लेकर युवाओं द्वारा हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा वंदे मातरम के भी नारे लगाए जा रहे थे.
शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं एसडीपीओ सतीश कुमार अपने वाहन में आगे आगे चल रहे थे. शोभायात्रा के वापस पहुंचने पर युवाओं द्वारा अखाड़े में जमकर करतब दिखाए गए. पूजा समिति के अशोक केशरी एवं राजू केशरी ने बताया कि हर साल यह आयोजन पूरे मनोयोग से कराया जाता है. उन्होंने बताया कि महावीरी झंडा के पूजन का कार्य पुजारी रमेश उपाध्याय के द्वारा किया गया.
- प्रेम प्रकाश गुप्ता
Post a Comment