Header Ads

कश्मीर के ऐतिहासिक फैसले पर बोले नेता, आज दूसरी आजादी का दिन ..

उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता भी नरेंद्र मोदी सरकार को मानती है और आज सही 73 साल की गुलामी के बाद मायनों में कश्मीर आजाद हो गया. भारतीय कश्मीर तो जाते थे लेकिन खुलकर कर सांस नहीं ले पाते थे. पूर्व की सरकारों द्वारा वहां खौफ का माहौल बनाया गया था

- नेताओं ने कहा, वर्षों की उम्मीद आज हुई पूरी.
- कहा, अब अन्य राज्यों के साथ कश्मीर का भी होगा विकास.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: क्रीड़ा मंच के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्य समिति के पूर्व सदस्य अविरल शाश्वत ने कहा है कि आज बहुत गर्व की बात है कि सवा लाख करोड़ जनता ने जिस विश्वास के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार को लाने का काम किया 1947 के बाद जब भारत आजाद तो हुआ लेकिन, कहीं ना कहीं कश्मीर गुलाम रहा. पूर्व के कांग्रेस की नीतियों के कारण कश्मीर गुलाम बना रहा. लोग कहते थे कि 1 दिन में कोई चमत्कार नहीं हो सकता, लेकिन नरेंद्र मोदी के सरकार ने 1 दिन में वह चमत्कार करके दिखा दिया जिसकी उम्मीद देशवासियों को थी. आज सही मायनों में कश्मीर आजाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो गद्दार कहते थे कि कश्मीर को हम आजादी दिला कर रहेंगे आज सही मायनों में  वह आजादी सवा सौ करोड़ जनता ने ले ली है. आने वाले समय में कश्मीर भारत के अन्य राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास के पथ पर बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि कश्मीर की जनता भी नरेंद्र मोदी सरकार को मानती है और आज सही 73 साल की गुलामी के बाद मायनों में कश्मीर आजाद हो गया. भारतीय कश्मीर तो जाते थे लेकिन खुलकर कर सांस नहीं ले पाते थे. पूर्व की सरकारों द्वारा वहां खौफ का माहौल बनाया गया था लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि आज दूसरी आजादी का दिन है. भारत में आज का दिन त्यौहार के रूप में मनाया जाएगा.

उधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति एवं जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का केंद्र सरकार सरकार का फैसला ऐतिहासिक एवं साहसिक कदम है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं. आज का दिन भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा. बरसों से लंबित एक देश एक निशान एक प्रधान का सपना आज पूरा हुआ है. अनुच्छेद 370 और 35a की समाप्ति से कश्मीर से कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी का संकल्प और मजबूत हुआ है. केंद्र सरकार केंद्र सरकार के इस निर्णय से करोड़ों देशवासियों की चिर परिचित मांग आज पूरी हुई है.








No comments