सरकार ने धो दिया वर्षों का कलंक, आज है ऐतिहासिक बदलाव का दिन - अश्विनी चौबे
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अनगिनत लोगों ने एक राष्ट्र एक विधान एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज के ऐतिहासिक बदलाव वाले इस दिन को देखकर वे जहाँ भी होंगे आत्मा को शांति मिल रही होगी. जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा. रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेसी एवं अन्य दलों के किए गए कलंक को एनडीए सरकार ने धो दिया है. राष्ट्र सर्वोपरि है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक देश एक निशान एक विधान होना चाहिए. जो सपना लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देखा था. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज इसे कर दिखाया है. देश के 130 करोड़ जनता का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त है. एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मूल मंत्र से काम कर रही है. इसी मूल मंत्र के तहत जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला लिया गया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 1942 में अगस्त क्रांति अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए किया गया था. 2019 में फिर से एक अगस्त क्रांति हुई है. इससे अलगाववादियों आतंकवादियों के मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से देश में अलगाववाद, नक्सलवाद आतंकवाद को बढ़ावा मिला. इसके शिकार भारत के 2 प्रधानमंत्री हुए. यह अत्यंत दुखद था. प्रधानमंत्री गृह मंत्री की इच्छाशक्ति के बदौलत आज ऐतिहासिक बदलाव का दिन देशवासियों के सामने रखा है. जिससे पूरे देश में खुशी की लहर है. भारत पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त भारत बनकर उभरा है. पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित अनगिनत लोगों ने एक राष्ट्र एक विधान एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज के ऐतिहासिक बदलाव वाले इस दिन को देखकर वे जहाँ भी होंगे आत्मा को शांति मिल रही होगी. जम्मू कश्मीर का तेजी से विकास होगा. रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
पीडीपी सांसद द्वारा संविधान के प्रति फाड़े जानने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने सदस्यता रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस संविधान की शपथ लेकर सांसद बनते हैं उसके प्रति इस तरह का आचरण अशोभनीय है. उन्होंने पीडीपी सांसदों को देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग की है. ताकि भविष्य में इस तरह का आचरण कोई न कर सके.
Ye bahut hi aitihasik faisla hoga
ReplyDelete