Header Ads

दूर रह रही बहनों की याद में किया पौधरोपण ..

बहन तो भाइयों से कोसों दूर चली जाती है. लेकिन, रक्षाबंधन के रूप में उनकी याद दिलों में सदा रहती है. रक्षा सूत्र की कसम को और भी यादगार बनाने के लिए अपनी सगी तथा ममेरी फुफेरी सभी बहनों को मिलाकर 19 पौधों का रोपण किया. 

- पर्यावरण संरक्षण के लिए  सपरिवार की अनोखी पहल, 
- 19 पौधों का किया रोपण, जल संरक्षण के लिए भी जागरूकता की जताई आवश्यकता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री एक ओर जहां जल, जीवन और हरियाली अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण पर बल दे रहे हैं. वहीं, लोगों के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य मानते हुए इसके लिए पहल की जा रही है. इसी क्रम में बिहार राज्य बारी संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार विक्रांत ने के साथ में अपने पूरे परिवार को साथ लेकर अपनी बहनों की याद में पौधरोपण किया. अजय कुमार विक्रांत ने पौधों को लगाने के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए आहर इत्यादि को बचाए रखने की अपील की. उन्होंने आम लोगों से भी कहा कि सरकारी कार्यक्रमों के अतिरिक्त उन्हें अपने स्तर पर भी जल संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाने चाहिए. 

ननदों की तरह है वृक्षों का महत्व: 

मौके पर उनकी पत्नी संगीता विक्रांत ने बताया कि जिस तरह हंसते-खेलते सम्मिलित परिवार में ननदों का अहम योगदान होता है. ठीक उसी प्रकार ही अच्छे स्वास्थ्य एवं वातावरण की ताजगी के लिए वृक्ष का होना जरूरी है. अजय कुमार विक्रांत ने बताया कि 15 अगस्त को देश पर्व के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी था. इस पल को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपनी बहनों की याद में 19 पौधों का रोपण किया. उन्होंने बताया कि बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र बांधने का अर्थ होता है कि, ताउम्र उनकी रक्षा करनी होगी. बहन तो भाइयों से कोसों दूर चली जाती है. लेकिन, रक्षाबंधन के रूप में उनकी याद दिलों में सदा रहती है. रक्षा सूत्र की कसम को और भी यादगार बनाने के लिए अपनी सगी तथा ममेरी फुफेरी सभी बहनों को मिलाकर 19 पौधों का रोपण किया. साथ ही साथ वैकुंठ धाम को चली गई एक बहन के नाम पर भी पौधरोपण किया. उन्होंने बताया कि पौधरोपण में उनके साथ साम्या, साक्षी, रौनक, राजवीर, पृथ्वीराज ने सहयोग किया. इसके अतिरिक्त बीडीसी सदस्य ताहिर हुसैन, प्रमोद यादव, संजीव कुमार, मध्य विद्यालय केसठ के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, सुजान अंसारी, मिथिलेश सिंह तथा शंकर यादव ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.












No comments