Header Ads

जेल में ब्रह्मकुमारी बहनों ने बंदी भाइयों को बांधी राखी, उपहार में मांगा दुर्गुणों को त्यागने का वचन ..

बहनों ने कहा की उनके लिए भाई की तरफ से दिया गया यह उपहार दुनिया की सबसे बड़ी चीज होगी. कैदियों ने बहनों को वचन दिया कि वह रक्षाबंधन का यह उपहार उन्हें अवश्य प्रदान करेंगे. 

- केंद्रीय कारा में आयोजित हुआ था रक्षाबंधन कार्यक्रम.
- शामिल हुए कैदी, कहा-बहनों को दिया वचन अवश्य निभाएंगे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया. भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधकर उनसे रक्षा का संकल्प लिया. 

इसी क्रम में केंद्रीय कारा में बंद अपने कैदी भाइयों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें पहुंची. जिन्हें कारा प्रशासन द्वारा भाइयों से मिलवा कर उनकी कलाइयों पर राखी बंधवाई गई. इसके साथ ही जिन भाइयों की बहने नहीं थी. उन्हें राखी बांधने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की बहनों ने राखी बांधी. बहनों ने उनसे किसी प्रकार की भौतिक वस्तु या पैसे आदि न लेते हुए उनसे रक्षाबंधन के दौरान अपना कोई एक दुर्गुण छोड़ने का संकल्प कराया तथा परमात्म संदेश प्रदान किया. बहनों ने कहा की उनके लिए भाई की तरफ से दिया गया यह उपहार दुनिया की सबसे बड़ी चीज होगी. कैदियों ने बहनों को वचन दिया कि वह रक्षाबंधन का यह उपहार उन्हें अवश्य प्रदान करेंगे. कारागार के उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने भी ब्रह्मकुमारी बहनों से राखी बंधवाई. इस दौरान सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके रानी दीदी एवं संस्था के भाई-बहनों द्वारा रक्षाबंधन के कार्य को संपन्न कराने में सहयोग किया गया.












No comments