मैत्रीभोज आयोजन के द्वारा पब्लिक-पुलिस रिलेशन बेहतर बनाने की हुई कोशिश ..
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है. लेकिन, बिना जन सहयोग के पुलिस अपना काम नहीं कर सकती. वहीं, लोगों के मन में पुलिस के प्रति कुछ गलत धारणाएं भी बनी हुई हैं. जिन को दूर करने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है.
- शामिल हुए जिले के कई आला अधिकारी व प्रबुद्धजन
- थानाध्यक्ष ने कहा नकारात्मक छवि को दूर करने का है प्रयास.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. वहीं, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने पब्लिक-पुलिस रिलेशन को और भी बेहतर बनाने के लिए थाना परिसर में एक प्रीतिभोज का आयोजन किया, जिसमें थाना क्षेत्र समेत जिले भर के कई गणमान्य लोग तथा कई अधिकारी एवं पुलिसकर्मी एक साथ शामिल हुए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जनता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है. लेकिन, बिना जन सहयोग के पुलिस अपना काम नहीं कर सकती. वहीं, लोगों के मन में पुलिस के प्रति कुछ गलत धारणाएं भी बनी हुई हैं. जिन को दूर करने के लिए इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह के आयोजन किए हैं. आगे भी ऐसे आयोजन कर जनता के मन में बनी पुलिस की नकारात्मक छवि को दूर करते हुए. पब्लिक-पुलिस मैत्री को और प्रगाढ़ करने तथा क्षेत्र से आपराधिक गतिविधियों को पूरी तरह से दूर करने का प्रयास किया जाएगा. ताकि जनता के मन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे.
Post a Comment