Header Ads

नीलाम हुए शराब के साथ जब्त वाहन ..

शेष दो वाहनों के खरीददार नहीं मिलने के कारण उनकी नीलामी नहीं हो सकी. हालांकि, उन वाहनों को नीलाम करने के लिए फिर से प्रक्रिया की जाएगी.

- न्यायालय के आदेश पर की गयी नीलामी की प्रक्रिया
- ग्राहकों के आभाव में नहीं नीलाम हो सके दो वाहन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत जप्त किए गए वाहनों की नीलामी शुक्रवार को की गई. मौके पर उत्पाद अधीक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी समेत विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे. नीलामी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी को वाहनों के एवज में निर्धारित राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.

बताया जा रहा है कि न्यायालय के आदेशानुसार जप्त 26 वाहनों की नीलामी की जानी थी. जिसके लिए उत्पाद विभाग के द्वारा बाजाप्ता नीलामी की प्रक्रिया अपनाते हुए बोली लगाकर वाहनों की नीलामी की गई. विभागीय सूत्रों की मानें तो न्यायालय द्वारा जब्त 26 वाहनों की नीलामी करने का आदेश दिया गया था. लेकिन खरीदारों के नहीं पहुंचने के कारण केवल 24 वाहनों को ही नीलाम किया जा सका. शेष दो वाहनों के खरीददार नहीं मिलने के कारण उनकी नीलामी नहीं हो सकी. हालांकि, उन वाहनों को नीलाम करने के लिए फिर से प्रक्रिया की जाएगी. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि नीलामी के लिए पूर्व में समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए गए थे. जिसके आलोक में आज नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई.








No comments