Header Ads

स्टेट बैंक सीएसपी से 4.74 लाख रुपये की चोरी ..

इसके बाद पांच ताला तोड़कर बैंक के अंदर रखे कैश ड्रॉवर को तोड़ उसमें रखे सभी पैसे ले लिए. शाखा प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई.

- राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा में है स्टेट बैंक सीएसपी.
- मौके पर पहुंची पुलिस, तहकीकात शुरू.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से जुड़े एक सीएसपी केंद्र से गुरुवार की रात चोरों ने चार लाख 74 हजार रुपये उड़ा लिए. सीएसपी केंद्र के दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह शाम चार बजे सीएसपी शाखा के प्रबंधक अजय कुमार केंद्र को बंद कर अपने घर बक्सर के विश्वामित्र कॉलोनी चले गए. देर रात चोरों ने बैंक से बाहर लगे मेन शटर का ताला तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए. इसके बाद पांच ताला तोड़कर बैंक के अंदर रखे कैश ड्रॉवर को तोड़ उसमें रखे सभी पैसे ले लिए. शाखा प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई.

बताते चलें कि, एक दिन पहले ही पुलिस कप्तान द्वारा क्राइम मीटिग में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया था कि सीएसपी संचालकों को पैसे निकासी और लाने के समय सुरक्षा दी जाए. बैंकों पर विशेष निगरानी रखी जाए. लेकिन, अपराधी ने दुस्साहस दिखाते हुए इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल गए. बाजार के दुकानदारों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त करती तो चोरी की घटना नहीं होती. पुलिस की सुस्ती के चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं. बीते एक महीने में तियरा बाजार में कई दुकानों में चोरी हुई है. पिछले सप्ताह बाजार में एक ट्रेडर की दुकान से 8 लाख रुपये के मेंथा आयल की चोरी हुई थी. पुलिस अबतक उस घटना में शामिल चोरों का पता नहीं लगा सकी है.








No comments