Header Ads

जल, जीवन और हरियाली पर मुख्यमंत्री ने दिया संदेश, जिलाधिकारी ने कहा-तालाबों कुओं किया जाएगा पुनर्जीवित ..

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी तालाब गांव-देहात में दिखते हैं उनको चिह्नित कर उनको अतिक्रमण मुक्त कराना है, उनकी उगाही करानी है, उनको फिर से जीवित करना है. इसी तरह हमारे गांव देहात में सार्वजनिक स्थलों पर जो भी कुंए हैं उनको जीवित करना है. 

- नगर भवन में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- शामिल हुए आम व खास, जिलाधिकारी ने दिलाई पौधरोपण कक संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर भवन में जल, जीवन, हरियाली पर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लाइव संदेश सुना और इससे संबंधित सरकार की भविष्य की योजनाओं से अवगत हुए. इससे पूर्व जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा नगर भवन में मौजूद लोगों को पौधरोपण एवं जल संरक्षण पर शपथ दिलाई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों से जल, जीवन और हरियाली के प्रति जागरूक और संकल्पित होने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जल और जीवन के महत्व को जहां रेखांकित किया. वहीं, इसको लेकर सरकार द्वारा अपनाई गई रणनीति पर प्रकाश डाला. 

वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी तालाब गांव-देहात में दिखते हैं उनको चिह्नित कर उनको अतिक्रमण मुक्त कराना है, उनकी उगाही करानी है, उनको फिर से जीवित करना है. इसी तरह हमारे गांव देहात में सार्वजनिक स्थलों पर जो भी कुंए हैं उनको जीवित करना है, उनकी सफाई करानी है और उनका जीर्णोद्धार किया जाना है. डीएम ने कहा कि बड़े पैमाने पर पौधे लगाने है. इसके तहत सभी ने संकल्प लिया है कि वे पौधे लगाएंगे. डीएम ने कहा कि यह तैयारी आज से शुरू हो रही है और यह अगले दो साल का अभियान है. विभिन्न विभाग इसमें काम करेंगे. इससे अपना जिला और राज्य हरा-भरा हो जाएगा. उन्होंने जल संरक्षण पर भी प्रकाश डाला और लोगों से आह्वान किया कि अगर वे छोटी-छोटी चीजों पर थोड़ा-थोड़ा ध्यान दें तो पानी की समस्या नहीं होगी. इसके लिए उन्होंने कई उदाहरण भी पेश किए. डीएम ने कहा कि अक्सर गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता है. जिले में भी यह समस्या आती है. इससे निपटने के लिए हमें जल संरक्षण एवं पौधारोपण पर ध्यान देना होगा. कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, जीविका के लोग एवं शहर के गणमान्य उपस्थित थे. पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने लगाए पौधे पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने भी पौधारोपण किया एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया तथा लोगों को इसके लिए प्रेरित किया. जीविका के संचार प्रबंधक रोशन कुमार ने बताया कि अपने ग्राम संगठनों में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सुना और पर्यावरण संरक्षण के लिए निर्णय लिया. इनके निर्णय में प्रति सप्ताह जीविका समूह की बैठक में एक समूह-दो पेड़ अभियान पर चर्चा करना, एक दीदी कम से कम एक पौधा जरूर लगाए इस पर बल देना, जल संरक्षण पर ध्यान देना, पौधारोपण एवं जल संरक्षण के उपयुक्त प्रयासों की लगातार मॉनिटरिग करना आदि शामिल है.








No comments