बड़ी खबर: फर्जी राष्ट्रीय बचत पत्र देकर बैंक को लगाया 22 लाख रुपये का चूना ..
बचत पत्र को बेनवालिया पोस्ट ऑफिस में सत्यापित कराने के लिए भेजा गया तो पोस्ट ऑफिस ने सीधे तौर पर बचत पत्र को अपने यहां से जारी होने से ही इनकार कर दिया. उसने कहा कि, यह बचत पत्र उसने जारी ही नहीं किया ऐसे में बैंक ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- ऋण नहीं चुकाने पर सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़े की खुली पोल.
- 30 लाख 10 हजार रुपये कि फर्जी एनएससी के द्वारा ली थी लोन की गारंटी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से 22 लाख रुपयों की धोखाधड़ी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जवही दीयर के भकुरा के रहने वाले सुखदेव सिंह के पुत्र विनोद सिंह ने बैंक से 22 लाख रुपये की राशि का ऋण स्वीकृत कराया था गारंटी के तौर पर उन्होंने 30 लाख 10 हज़ार रुपये मूल्य के 301 राष्ट्रीय बचत पत्र जमा कराए थे. जो कि आरा जिले के बेनवलिया पोस्ट ऑफिस से जारी थे.
बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति से पूर्व इन्हें अक्टूबर माह में आरा मुख्य डाकघर से सत्यापित कराकर बंधक बनाने के लिए वापस मंगवाया गया था. जो उस वक्त सत्यापित भी हुआ था. बाद में जब उक्त व्यक्ति ने ऋण की राशि नहीं चुकाई तो बैंक द्वारा बचत पत्र को बेनवालिया पोस्ट ऑफिस में सत्यापित कराने के लिए भेजा गया तो पोस्ट ऑफिस ने सीधे तौर पर बचत पत्र को अपने यहां से जारी होने से ही इनकार कर दिया. उसने कहा कि, यह बचत पत्र उसने जारी ही नहीं किया ऐसे में बैंक ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment