थाने के समीप बने मंदिर से चोरी, एसडीपीओ ने बताया शर्मिंदा करने वाली घटना ..
थाने से घटनास्थल दूरी इतनी कम है कि, पुलिसकर्मी थाने से बैठे-बैठे ही घटनास्थल का निरीक्षण कर सकते हैं. साथ ही साथ इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
- सिंडिकेट, गोलंबर के समीप अवस्थित हनुमान मंदिर से हुई चोरी.
- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है मंदिर, बगल में है पुलिस थाना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने कारनामों से अक्सर ही सवालों के घेरे में आ जाती है. नतीजा यह होता है कि, अपने मातहतों की गलतियों के कारण वरीय अधिकारियों को भी शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जब सिंडिकेट गोलंबर के पास पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित बजरंगबली के मंदिर से चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुजारी काशीनाथ उपाध्याय के मुताबिक चोरों ने ना सिर्फ भगवान की प्रतिमा सोने की आंखे निकाल ली बल्कि, चांदी का गदा, मुकुट एवं साउंड सिस्टम की भी चोरी कर लिया.
हालांकि, यह खबर चोरी की अन्य खबरों से कुछ अलग इसलिए है. क्योंकि, जिस जगह चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया है. उससे महज चंद कदमों की दूरी पर गंगा पुल थाना अवस्थित है. जहां पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी में रहते हैं. थाने से घटनास्थल दूरी इतनी कम है कि, पुलिसकर्मी थाने से बैठे-बैठे ही घटनास्थल का निरीक्षण कर सकते हैं. साथ ही साथ इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. पर इस बीच कोई आपराधिक घटना सामने आती है तो यह निश्चित रूप से पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा कर ही देती है.
मामले में एसडीपीओ सतीश कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, मंदिर सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस की निगरानी में भी है ऐसे में यह वाकई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कि, इस जगह पर अवस्थित मंदिर से चोरी हो गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है.
Post a Comment