Header Ads

स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने पिकअप चालक को मारी गोली, ले भागे मछलियों से भरी पिकअप ..

घायल चालक खून से लथपथ होकर चिल्लाता रहा. आसपास कुछ लोग आवाज सुनकर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ ही दूरी पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों को इसकी सूचना दी. चौकीदारों ने इसकी सूचना राजपुर थाना को दी.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा- मोहनिया मार्ग पर हुई घटना.
- इलाके की नाकेबंदी कर पुलिस कर रही अपराधियों को दबोचने का प्रयास.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पिकअप चालक को गोली मार दी जिससे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि तकरीबन 10 बजे राज ईट भट्ठा के समीप अपराधियों ने बीच रोड पर अपनी स्कॉर्पियो खड़ी कर दी थी. उधर से गुजर रहे पिकअप चालक ने बीच सड़क पर खड़ी स्कॉर्पियो को देखकर अपनी पिकअप को रोक दिया जिसके बाद स्कोर्पियो सवार अपराधियों ने पिकअप सवार से लूटपाट करनी शुरू की. विरोध करने पर अपराधियों ने पिकअप चालक को गोली मार दी और पिकअप को लेकर भाग गये. 

दरअसल, इलाहाबाद के बेतिया गाँव के रहने वाले चालक मछली लदी पिकअप लेकर इलाहाबाद से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. जैसे ही वह अपनी गाड़ी लेकर ईसापुर महावीर स्थान के आगे राज ईट भट्टा चिमनी के समीप पहुंचे वहाँ मुख्य पथ के किनारे स्कॉर्पियो पर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी पहले से मौजूद थे .अपराधियों ने गाड़ी को रुकवा कर चालक को पिकअप से बाहर निकाल कर उसे गोली मार दी. गोली चालक की जांघ में लग गई और वह गिरकर चिल्लाने लगा. इसी बीच अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकले. वहीं, घायल चालक खून से लथपथ होकर चिल्लाता रहा. आसपास कुछ लोग आवाज सुनकर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो कुछ ही दूरी पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों को इसकी सूचना दी. चौकीदारों ने इसकी सूचना राजपुर थाना को दी .सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया जहां से बेहतर इलाज के लिए चालक को वाराणसी रेफर कर दिया गया.

 इस घटना के बाद पुलिस द्वारा तत्काल क्षेत्र के सभी रास्तों को सील कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी अपराधी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस मार्ग पर लूट की घटनाएं सामने आती रही हैं. लोगों ने बताया कि, इस मार्ग पर आपराधिक गतिविधियां कम करने के लिए पुलिस को विशेष रणनीति के तहत कार्य करने की जरूरत है.














No comments