Header Ads

बड़ी खबर: तबाही मचाने की को आतुर गंगा, हाई अलर्ट पर प्रशासन ..

केंद्रीय जल आयोग बक्सर से मिली सूचना के अनुसार रविवार की सुबह आठ बजे जलस्तर 59.88 मीटर को पार कर चुका था, जबकि शाम तीन बजे 60 मीटर को पार कर चुका है. इस बीच जलस्तर बढ़ने की रफ्तार एक से दो सेंमी के बीच चल रही है.
रामरेखा घाट विवाह मंडप का नज़ारा

- खतरे के निशान के महज 32 सेंटीमीटर दूर है गंगा.
- कटाव के कारण उड़ गयी है लोगों की नींद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में गंगा लगातार उफान पर होने के साथ जल प्रलय लाने की तैयारियों में लगी है. इस बीच रविवार को बक्सर में जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 32 सेंमी दूर रह गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने आपात बैठक करते हुए सभी अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है. साथ ही, सभी को तत्काल मुस्तैद होने का निर्देश जारी किया गया है.

बक्सर में गंगा लगातार तबाही मचाने की ओर बढ़ती चली जा रही है. रविवार को बक्सर में जलस्तर 60 मीटर पर पहुंचने के साथ ही अब खतरे के निशान को पार करने में महज कुछ घंटों की देरी रह गई है. जिसके बाद जिले में तबाही का मंजर साफ दिखाई देने लगेगा. अनुमान किया जा रहा है कि सुबह जब तक लोगों की नींद खुलेगी तब तक गंगा तबाही मचा रही होगी. इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग बक्सर से मिली सूचना के अनुसार रविवार की सुबह आठ बजे जलस्तर 59.88 मीटर को पार कर चुका था, जबकि शाम तीन बजे 60 मीटर को पार कर चुका है. इस बीच जलस्तर बढ़ने की रफ्तार एक से दो सेंमी के बीच चल रही है. उधर वाराणसी से लेकर इलाहाबाद तक जलस्तर बढ़ने की रफ्तार लगातार दो से तीन सेंमी के बीच बनी हुई है. जिसको देखते हुए अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं की जा रही है. इधर ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार जिले के सिमरी तथा चौसा प्रखंड के कुछ गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. जबकि, लहरों के कटाव से बक्सर कोइलवर तटबंध पर अर्जुनपुर के समीप तेजी से कटाव जारी है.

तटबंध में कटाव शुरु:

गंगा में तेज धारा और बहाव के कारण जिले के कुछ स्थानों पर बक्सर कोइलवर तटबंध पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस संबंध में ग्रामीण इलाकों से मिल रही सूचनाओं के अनुसार अर्जुनपुर एवं उमरपुर के समीप बक्सर कोइलवर तटबंध पर पानी की तेज धारा के कारण कटाव शुरू है. हालांकि, अधिकारियों द्वारा कटाव को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है और स्थिति पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.

प्रशासन ने की आपात बैठक:

समस्या की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत तमाम कर्मचारियों की छुट्टियों को रद करते हुए उन्हें अविलंब सेवा योगदान का आदेश जारी किया गया है. आदेश के आलोक में छुट्टी पर गए कर्मचारियों को फोन के माध्यम से सूचना भेज कर बुलवाया जा रहा है.

बचाव व राहत के इंतजाम को करें पुख्ता: डीएम

बाढ़ की विभीषिका की संभावनाओं को देखते हुए तत्काल मानक प्रक्रिया के तहत निर्धारित व्यवस्थाओं को अविलंब लागू करने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी तटवर्ती क्षेत्रों से अधिकारियों को हर दो घंटे पर हालात की समीक्षा कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के अलावा आबादी पलायन की संभावनाओं की त्वरित समीक्षा कर दो घंटे के अंदर स्थिति से अवगत कराने का आदेश जारी किया है. इस बीच विस्थापितों के आवासन तथा खाने पीने के इंतजाम के साथ ही उनके पशुओं के ठहराव और चारा पानी आदि की तेजी के साथ व्यवस्था की जा रही है. इसको ले जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे चालू किए रखने का आदेश दिया है.













No comments