Header Ads

प्रधानमंत्री के जन्म सप्ताह के दौरान युवाओं ने किया रक्तदान ..

उन्होंने बताया कि, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. यह जीवन दान है. रक्त एक ऐसी चीज है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यह केवल दान के माध्यम से ही लिया और दिया जा सकता है. रक्तदान के द्वारा भारत भर में हर साल सैकड़ों जानें बचाई जाती है. 

- शिविर में शामिल हुए सैकड़ों भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता.
- वक्ताओं ने कहा, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह के उपलक्ष पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय ने किया. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निक्कू तिवारी ने किया. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रह चुके प्रदीप दूबे, "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की दुर्गावती चतुर्वेदी, सुशील राय, निर्भय राय नगर अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा, रंजन चौबे, अविनाश पांडेय, रूपेश दूबे, विपुल राय, कृष्णकांत तिवारी, गोलू मिश्रा, सूर्यभान, विक्की, बिट्टू, सिंह, विमल सिंह, पुनीत सिंह, विमलेश सिंह, सुमित सिंह, भोला, मिथुन दूबे, राहुल दूबे, रितेश राय, अमन राय, आदित्य ठाकुर सहित भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने रक्तदान की महत्ता को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. यह जीवन दान है. रक्त एक ऐसी चीज है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है. यह केवल दान के माध्यम से ही लिया और दिया जा सकता है. रक्तदान के द्वारा भारत भर में हर साल सैकड़ों जानें बचाई जाती है. बक्सर में भी युवा रक्तदान के लिए संकल्पित होकर नियमित रूप से इस पुनीत कार्य को करें.














No comments